बगहा:वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के जरलाहिया सिरिसिया गांव में घुसे तेंदुआ का 16 घंटे बाद सफल रेस्क्यू किया गया. वन विभाग की टीम को इसके लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. जानकारी के मुताबिक देर रात एक तेंदुआ बथान में घुस गया. जिसके बाद उस तेंदुआ ने ग्रामीणों पर हमला कर दिया. जिसमें 3 लोगों को चोट आई. वहीं, इस हमले में 1 बकरी सहित 3 मेमनों की मौत हो गई.
आनन-फानन में ग्रामीणों ने तेंदुआ को बथान में ही कैद कर दिया और वन विभाग को मामले की सूचना दी. वन विभाग की टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू शुरू किया और तेंदुआ को बचाया. फिलहाल, तेंदुआ को वन क्षेत्र में वापस छोड़ दिया गया है.
ग्रामीणों ने तेंदुआ को कैद
जानकारी के मुताबिक मदनपुर वन क्षेत्र के जरलाहिया सिरिसिया गांव अंतर्गत पहाड़ी टोला के इब्राहिम मियां के घर मे शनिवार की रात 10 बजे एक तेंदुआ घुस गया. घात लगाए तेंदुआ ने 3 बकरियों को मार डाला. अहले सुबह जब लोगों की चहल-पहल शुरू हुई तो तेंदुआ ने भागना चाहा. इसी दौरान उसने 3 ग्रामीणों पर भी हमला कर दिया.