पश्चिम चंपारण (वाल्मीकिनगर):पड़ोसी देश नेपाल समेत बिहार के कई हिस्सों में लगातार हो रही बारिश (Rain In Bihar) और गंडक नदी के बढ़े जलस्तर बाढ़जैसे हालात बन गये हैं. नदी का जलस्तर बढ़ने के कारण वाल्मीकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) क्षेत्र के अधिकांश स्थानों पर बाढ़ का पानी घुस गया है.
ऐसे में अपने बचाव के लिए जंगली जानवर ऊंचे स्थानों की तलाश में रिहायशी क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं. इससे जंगली जानवरों के साथ आम जनजीवन पर भी खतरा बना हुआ है. बुधवार को एक तेंदुआ वीटीआर से बह कर शिवपुर गांव में घुस गया. जहां उसकी मौत हो गई.
यह भी पढ़ें -Bihar Flood Update: नेपाल में भारी बारिश ने बढ़ाई चिंता, खोले गए वाल्मीकिनगर गंडक बराज के सभी 36 फाटक
बात दें कि वाल्मीकि टाइगर रिजर्व व सीमावर्ती यूपी के कुशीनगर जिले का कुछ भाग सटा हुआ है. दोनों राज्यों में झाड़ियां व जंगल होने के कारण अक्सर जंगली जानवर आते-जाते रहते हैं. ऐसे में बाढ़ के पानी और दबाव के कारण एक तेंदुआ वीटीआर से बह कर शिवपुर गांव में घुस गया. ऐसे में तेंदुआ को देख लोग शोर मचाने लगे.
शोर-शराबे से तेंदुआ बेकाबू होकर इधर-उधर भागने लगा. इस दौरान उसने कई लोगों पर हमला कर घायल कर दिया. लोग अपने बचाव और तेंदुए को पकड़ने की कोशिश में हमला कर दिया. इससे तेंदुए को गंभीर चोटें आईं और उसकी मौत हो गई.
सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम
तेंदुए की मौत की सूचना पर खड्डा रेंज के वन कर्मी मौके पर पहुंचे और तेंदुआ के शव को अपने कब्जे में ले लिया. रेंजर बीके यादव ने बताया की पोस्टमार्टम के बाद ही तेंदुए की मौत का कारण मालूम होगा. उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दे दी गई है.
यह भी पढ़ें -Video: बगहा में बारिश से भारी तबाही, देखिए उफनती नदी की धार में कैसे बहने लगा बोलेरो
लगातार बारिश बनी मुसीबत
चक्रवती तूफान यास के चलते लगातार बारिश से कई तटवर्ती इलाकों में पहले से ही बाढ़ जैसे हालात हैं. समय से पहले मानसून आ जाने से लगातार बारिश हो रही है. इसके चलते छोटी-छोटी नदियों सहित छोटे-मोटे गहरे गड्ढों में पानी भर जाने से अक्सर दर्दनाक हादसे हो रहे हैं. जिसमें कई लोगों की मौत हो जा रही है.