प. चंपारण:बगहा पुलिस ने जिले के लौकरिया थानांतर्गत हरनाटांड़ हड़हवा टोला गांव के एक घर मे तेंदुए के छुपे होने की खबर सामने आई. तेंदुए के छिपे होने से ग्रामीण दहशत में हैं. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने तेंदुए के फुट मार्क देखकर लोगों को सतर्कता बरतने की हिदायत दी है.
एक घर में तेंदुए के छुपे होने की आशंका
वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व के जंगल से शिकार की तलाश में तेंदुआ गांव में घुस आया. दरअसल हड़हवा टोला निवासी मुकेश महतो के घर के बाहर बंधी बकरियों पर तेंदुए ने शनिवार की शाम हमला कर दिया. शोरगुल सुन तेंदुआ अंधेरे में मुकेश महतो के घर में जा छुपा.
तेंदुए के फुट मार्क देखते लोग वन विभाग ने सतर्कता बरतने का दिया निर्देश
मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों से पूछताछ की और मुकेश महतो के घर के बाहर जायजा लिया. गोनौली वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश प्रसाद सिंह ने बताया कि तेंदुए के घर में छुपे होने की आशंका कम है. फुट मार्क के मुताबिक तेंदुआ गांव के बाहर सरेह में या गन्ने की खेत में हो सकता है.
रिहायशी इलाकों में लगातार निकल रहे हैं वन्य जीव
वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के आसपास के इलाकों में लगातार जंगली जीवों के निकलने की घटनाएं सामने आ रही हैं. शुक्रवार को सलहा बरियरवा गांव में लोगों ने 12 फीट लंबे अजगर को पकड़कर वन विभाग को सौंपा. गोनौली वन क्षेत्र के शिवनाहा में जंगल से निकले भालू ने एक दम्पति पर हमला कर उसे घायल कर दिया.