बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा: एक महीने में तीसरी बार गांव में घुसा तेंदुआ, वन-विभाग ने किया रेस्क्यू - वाल्मीकिनगर थाना के संतपुर सोहरिया पंचायत

दरुआबारी व कनघुसरी गांव निवासियों ने बताया कि सुबह तड़के ही गांव के खेत और गलियों में तेंदुए के पैरों के निशान देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई. इसके बाद गांव से सटे गेहूं के खेत में तेंदुए को चहलकदमी करते देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तेंदुए को खदेड़ने लगे.

forest department rescued the leopard
forest department rescued the leopard

By

Published : Apr 21, 2020, 8:44 PM IST

Updated : Apr 22, 2020, 12:35 PM IST

बगहा: वाल्मीकिनगर थाना के संतपुर सोहरिया पंचायत के कनघुसरी गांव के एक घर में तेंदुआ घुस आया. तेंदुआ घर में घुसकर एक पलंग के नीचे बैठ गया. इसके बाद ग्रामीणों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. सूचना पर वनकर्मियों ने मौके पर पहुंचकर घंटों मशक्कत के बाद तेंदुए का सफल रेस्क्यू किया और उसे वापस जंगल में छोड़ दिया.

घर में छिपा तेंदुआ

एक महीने में तीसरी बार गांव में घुसा तेंदुआ
पिछले एक महीने से तेंदुआ थारू टोला, करमहवा टोला सहित रोहुआ टोला में पालतू पशुओं का शिकार कर रहा था. इन रिहायशी इलाकों में तेंदुए ने तांडव मचा रखा था. कुछ दिन पहले ही करमहवा टोला के एक घर में घुसे तेंदुए को रेस्क्यू कर वीटीआर के जंगल भालू थापा टावर के पास छोड़ा गया था. वहीं बीते एक सप्ताह से तेंदुआ संतपुर और दरुआबारी गांव में घुसकर कई पालतू पशुओं को अपना निवाला बना चुका था.

पेश है एक रिपोर्ट

गेंहू के खेत में दिखा तेंदुआ
दरुआबारी व कनघुसरी के निवासी केदार काज़ी, रमेश महतो और चंद्रभान शर्मा ने बताया कि सुबह तड़के ही गावं के खेत और गलियों में तेंदुए के पैरों के निशान देखकर ग्रामीणों में हलचल मच गई. देखते ही लोगों की भीड़ जुट गई. इसके बाद गांव से सटे गेंहूं के खेत मे तेंदुए को चहलकदमी करते देख ग्रामीणों ने शोर मचाना शुरू कर दिया और तेंदुए को खदेड़ने लगे. इस दौरान भागते हुए तेंदुआ कनघुसरी गांव के पूर्व मुखिया के पड़ोसी के घर में घुसकर पलंग के नीचे बैठ गया. बाद में वन विभाग ने रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया.

Last Updated : Apr 22, 2020, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details