बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में तेंदुए की मौत, आंत में हुआ था इन्फेक्शन

विटीआर में तेंदुए को सुअर का शिकार करना महंगा पड़ गया. सुअर का मांस खाने के बाद तेंदुए की आंत में इन्फेक्शन हो गया. अंतः तेंदुए की जान चली (Leopard Dead in Bagaha) गई. मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम हो गया. अधिकारियों की देख-रेख में उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

leopard dead in  Bagha
leopard dead in Bagha

By

Published : Jan 1, 2022, 8:35 PM IST

बगहाःबिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक तेंदुए की मौत (Leopard Dead in VTR) हो गई. घटना वीटीआर (Bagaha Valmiki Tiger Reserve) के गोवर्धना रेंज अंतर्गत सोनवर्षा गांव के समीप की है. मौत के बाद वन विभाग की ओर से तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में मौत का कारण आंत में इन्फेक्शन बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विटीआर के गोवर्धना रेंज में तेंदुआ को सुअर का शिकार करना महंगा पड़ गया. सुअर का मांस खाने के एक हफ्ता बाद तेंदुआ की आंत में इन्फेक्शन हो गया. इसके बाद उसकी जान चली गई.

इन्हें भी पढ़ें- बेतिया: तस्वीरों के आईने में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व

शुक्रवार को वन कर्मियों की टीम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी. उसी दौरान सोनवर्षा गांव के समीप तेंदुआ का शव देखा गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद अधिकारी और डॉक्टर घटना स्थल पर पहुंचे. वन विभाग की ओर से मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में सूअर के शरीर के बालों का गुच्छा उसके पेट के अंदर फस गया था. इस कारण आंत में इन्फेक्शन हो गया. अंतः तेंदुए की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें-बगहा: रिहायशी इलाके में तेंदुए के छिपे होने की आशंका, वन विभाग ने दिया सतर्क रहने का निर्देश

वन संरक्षक हेमकांत राय ने बताया कि तेंदुआ के पेट में इन्फेक्शन हो गया था. इसके चलते वह खाना खाने में वह असमर्थ हो गया था. कमजोरी और ठंड के कारण इसकी प्रतिरोधक क्षमता कम हो गई थी. उन्होंने आगे बताया कि मांस पचाने के लिए तेंदुआ ने जंगली पौधा भी खाया था लेकिन वह भी नहीं पच पाया था. यह बहुत ही टिपिकल केस है. मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम हो गया. अधिकारियों के देख-रेख में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

ये भी पढ़ें...बिहार में एक सप्ताह के लिए सभी शिक्षण संस्थान बंद, 30 अप्रैल तक शाम 7 बजे तक ही खुलेंगी दुकानें, जानें और क्या लिए गए हैं फैसले

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details