बगहाःबिहार के बगहा में वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में एक तेंदुए की मौत (Leopard Dead in VTR) हो गई. घटना वीटीआर (Bagaha Valmiki Tiger Reserve) के गोवर्धना रेंज अंतर्गत सोनवर्षा गांव के समीप की है. मौत के बाद वन विभाग की ओर से तेंदुए का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में मौत का कारण आंत में इन्फेक्शन बताया गया है. मिली जानकारी के अनुसार विटीआर के गोवर्धना रेंज में तेंदुआ को सुअर का शिकार करना महंगा पड़ गया. सुअर का मांस खाने के एक हफ्ता बाद तेंदुआ की आंत में इन्फेक्शन हो गया. इसके बाद उसकी जान चली गई.
इन्हें भी पढ़ें- बेतिया: तस्वीरों के आईने में वाल्मीकि टाइगर रिज़र्व
शुक्रवार को वन कर्मियों की टीम वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र का भ्रमण कर रही थी. उसी दौरान सोनवर्षा गांव के समीप तेंदुआ का शव देखा गया. इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी गयी. इसके बाद अधिकारी और डॉक्टर घटना स्थल पर पहुंचे. वन विभाग की ओर से मृत तेंदुआ का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम में सूअर के शरीर के बालों का गुच्छा उसके पेट के अंदर फस गया था. इस कारण आंत में इन्फेक्शन हो गया. अंतः तेंदुए की मौत हो गई.