बगहाःबिहार के बगहा वाल्मिकी टाइगर रिजर्ववन प्रमंडल 2 के वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के भालू थापा के नजदीक बीसैईया नाला में एक तेंदुए का शव (Leopard dead body found in VTR Bagaha) मिला. वन विभाग की ओर से आशंका जताई जा रही है कि बाघ के हमले में तेंदुए की मौत हुई है. फिर भी पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असल कारणों का खुलासा हो पाएगा.
ये भी पढ़ेंःबिहार के वाल्मिकी टाइगर रिजर्व के पास दिखा विशालकाय अजगर, देखें वीडियो
छानबीन में जुटे वनकर्मीः तेंदुआ का शव रविवार को जंगल में गए ग्रामीणों ने देखा और फिर इसकी सूचना शाम को वनकर्मियों को दी. जिसके बाद सोमवार की सुबह वन अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामले के छानबीन में जुटे. इस बारे में पूछे जाने पर वन संरक्षक सह क्षेत्र निदेशक डॉ नेशामनी के ने बताया कि ऐसी सूचना प्राप्त हुई है. अधिकारियों की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है. तेंदुए की मौत की वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चल पाएगी. यह तय नहीं हो पाया है कि तेंदुआ व्यस्क है या शावक.