बिहार

bihar

ETV Bharat / state

नाले के पास मिला तेंदुए का शव, पटना और बरेली भेजे गए अंगों के सेंपल - Leopard Dead Body found in Bagaha

बगहा के वाल्मिकिनगर थाने क्षेत्र में एक मृत मादा तेंदुआ का शव मिला (Dead Leopard Found In Bagaha) है. शव को स्थानीय ग्रामीणों ने नाले के पास पड़ा हुआ देखा. जिसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई. तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर...

बगहा में मृत तेंदुआ मिला
बगहा में मृत तेंदुआ मिला

By

Published : May 13, 2022, 6:39 PM IST

बगहा: बिहार के बगहा में एक मृत मादा तेंदुआ का शव बरामद (Leopard Dead Body found in Valmiki Tiger Reserve) हुआ है.घटना वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत वाल्मिकि टाइगर रिजर्व (Valmiki Tiger Reserve) के पटिरहिया जंगल की है. बताया जा रहा है कि स्थानीय लोग वाल्मिकि टाइगर रिजर्व के कक्ष संख्या एम 26 के पास से गुजर रहे थे. इसी दौरान वहां एक नाले के पास तेंदुआ का शव पड़ा हुआ देखा. लोगों ने तत्काल मामले की जानकारी वन विभाग को दी. जिसके बाद विभाग की ओर से जांच टीम को घटनास्थल पर भेजा गया और फिर मृत तेंदुआ के शव का पोस्टमार्टम कराया गया.

यह भी पढ़ें:शिकार समझकर खेल रहे बच्चों पर झपटा बाघ, सहमे बच्चों की चीख से भागा TIGER

तेंदुआ के अंगों का लिया गया सैंपल:वन विभाग केजांच दल में शामिल चिकित्सक मनोज कुमार टोनी ने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही तेंदुआ के मौत के कारणों का पता चल पाएगा. फिलहाल तेंदुआ के अंगों का सैंपल लिया गया है. जिसकी जांच के लिए पटना और बरेली भेजा जा रहा है. पोस्टमार्टम के बाद तेंदुआ के शव को जंगल में दफना दिया गया है. बता दें कि इस वर्ष में अब तक दो तेंदुआ की मौत हो चुकी है. इससे पहले एक जनवरी 2022 को रामनगर में एक तेंदुआ का शव मिला था.

यह भी पढ़ें:बगहा: खेत में काम कर रहे किसान पर अचानक तेंदुए ने कर दिया हमला

रिहायशी इलाके में जानवरों का आंतक:वाल्मिकि टाइगर रिजर्व के जंगल क्षेत्र में सैकड़ों की संख्या में तेंदुआ हैं, जो अक्सर रिहायशी इलाकों में वे विचरण करते हुए पहुंच जाते है. साथ ही लोगों पर हमला तो करते ही हैं उनके मवेशियों को भी अपना निवाला बना लेते हैं. इधर गर्मी बढ़ने के साथ ही जंगली जीव पानी की तलाश में आसपास के नदी-नालों का रुख कर रहे हैं. कई बार वे भटकते हुए रिहायशी इलाकों में भी पहुंच जा रहे हैं. तेंदुआ का शव मिलने से कई तरह के कयास लगाए जा रहे है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP


ABOUT THE AUTHOR

...view details