बेतिया: पश्चिम चंपारण के बैरिया प्रखंड में आतंक मचा रहे एक तेंदुए को वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया है. उदयपुर के जंगल में काफी दिनों से एक तेंदुए ने जंगल के किनारे बसे गांव में आतंक मचा रखा था. जिसे रविवार को वन अधिकारियों ने रेस्क्यु कर पिंजड़े में कैद कर लिया गया. वन अधिकारियों का कहना है कि तेंदुआ लॉकडाउन में वाल्मीकिनगर के जंगल से भटक कर आया है. इसे फिर से वाल्मीकिनगर के घने जंगलों में छोड़ा जाएगा.
वन विभाग की टीम ने ऑपरेशन रेसक्यू चलाकर उदयपुर जंगल में करीब 1 सप्ताह से डेरा डाले तेंदुआ को भागड़ यादव मंदिर के पास कैद कर लिया. इससे जंगल किनारे बसे पतरखा के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है. बता दें कि तेंदुआ पिछले 1 सप्ताह के अंदर तीन कुत्ते, दो बकरी और एक नील गाय को मार चुका है. पतरखा गांव के लोग इससे काफी दहशत में थे. तेंदुए के डर से लोग रात में जागने के लिए मजबूर थे.