बिहार

bihar

ETV Bharat / state

विधायक जी का रौब देखिए, हाथी पर सवार होकर दनादन की हवाई फायरिंग

लौरिया विधायक हाथ में राइफल लेकर हाथी की सवारी कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने कई राउंड फायरिंग भी की मौके पर पुलिस मौजूद थी, लेकिन किसी ने उन्हें रोका-टोका नहीं.

हाथी की सवारी करते विधायक

By

Published : Aug 30, 2019, 11:21 AM IST

Updated : Aug 30, 2019, 12:35 PM IST

बेतिया:पश्चिमी चंपारण में जनप्रतिनिधियों के ऊपर सत्ता का नशा सिर चढ़कर बोल रहा है. सत्ता के नशे में जनप्रतिनिधि नियम कानून को ताक पर रखने से बाज नहीं आ रहे हैं. ताजा मामला योगापट्टी इलाके का है. जहां लौरिया के विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर राइफल लहराते नजर आये.

दरअसल, विधायक विनय बिहारी हाथी पर सवार होकर मच्छरगांवा के खेल के मैदान में कंस वध मेला देखने गए थे. हाथी पर बैठकर वह इस कदर मतवाले हो गये कि कभी हवा में राइफल लहराते तो कभी फायरिंग करते, कुल मिलाकर विधायक जी सत्ता के नशे में चूर दिखे. इस दौरान उन्होंने हवा में दो राउंड फायरिंग भी की.

हाथ में राइफल लेकर हाथी की सवारी करते विधायक विनय बिहारी

देखने उमड़ी लोगों की भीड़
इस दौरान विधायक जी को देखने के लिए हजारों की भीड़ इक्कट्ठा होयी. वहीं, सूत्रों की मानें तो जिस राइफल का विधायक ने प्रदर्शन किया और फायरिंग की वह भी इनके नाम पर नहीं है. दूसरे शख्स के नाम पर उसका शस्त्र लाइसेंस है.

बेतिया से जितेंद्र गुप्ता की रिपोर्ट

यह कानून तोड़े गए
अगर कानून तार-तार करने की बात की जाए तो विधायक ने आर्म्स एक्ट नियमावली का दुरूपयोग किया है, लाइसेंस में वर्णित निर्देशों का भी उल्लंघन हुआ है. पब्लिक प्लेस पर हथियार का प्रदर्शन नहीं करना है, जबकि माननीय विधायक पर कानून तोड़ना गंभीर अपराध को दर्शाता है, जो कि भारतीय शास्त्र अधिनियम में गंभीर सजा का प्रावधान है.

Last Updated : Aug 30, 2019, 12:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details