बेतिया(नरकटियागंज):जिले में चोरी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं. आए दिन अपराधी कानून का उल्लंघन कर चोरी, लूट और छिनतई जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय का है. जहां रविवार की रात चोरों ने कार्यालय का ताला तोड़कर नजारत से इनवर्टर, लैपटॉप के साथ अन्य सामानों की चोरी कर ली. घटना की जानकारी सोमवार को कार्यालय के मेन गेट खुलने के बाद मिली.
बेतिया: ICDS कार्यालय का ताला तोड़कर लैपटॉप और इन्वर्टर की चोरी - प्रधान सहायक विजय कुमार चौबे
बेतिया के नरकटियागंज समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय का ताला तोड़कर इनवर्टर और लैपटॉप सहित अन्य कीमती सामानों की चोरी कर ली. इस मामले में शिकारपुर थाने को आवेदन देकर जांच की मांग की है.
आईसीडीएस कार्यालय से चोरी
कर्मियों ने मेन गेट का ताला खोला तो देखा कि कार्यालय के गेट का ताला टूटा है और गेट खुला है. परिसर में प्रवेश करने पर देखा गया कि नजारत प्रधान सहायक के कक्ष का ताला भी टूटा है. अलमारी से लैपटॉप गायब है और शौचालय में इन्वर्टर का बैट्री फेका मिला. प्रधान सहायक विजय कुमार चौबे ने बताया कि चोर मैन गेट छोड़कर बगल की दिवार से फांदकर अंदर घुसे थे. इसके बाद कार्यालय के गेट का ताला तोड़कर घटना को अंजाम दिया. इस मामले में शिकारपुर थाने को आवेदन देकर जांच की मांग की है.
पूरा मामला
- नरकटियागंज में नहीं थम रही चोरी की घटनाएं
- समेकित बाल विकास परियोजना कार्यालय से हुई चोरी
- इन्वर्टर और लैपटॉप के साथ अन्य कीमती सामानों की हुई चोरी
- शिकारपुर थाने में आवेदन देकर की गई जांच की मांग