बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: सरकारी लाभ से वंचित भूमिहीन को मिला बंदोबस्ती का पर्चा - बेतिया बंदोबस्ती का पर्चा

बेतिया में सरकारी लाभ से वंचित भूमिहीन को बंदोबस्ती का पर्चा मिला है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद ने सभी दस भूमिहीनों को बंदोबस्ती का पर्चा दिया है.

bettiah Landless people
bettiah Landless people

By

Published : Mar 4, 2021, 3:07 PM IST

बेतिया: नरकटियागंज में भूमिहीन लाभुकों का उनके परिवाद पर सुनवाई के बाद लोक शिकायत निवारण कार्यालय से न्याय मिला है. नरकटियागंज लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद ने 10 लाभुकों को भूमि बंदोबस्ती का पर्चा दिया है.

ये भी पढ़ें:पूर्णिया: 10540 लाभुकों को मिला PMAY के तहत आशियाना, DM ने कराया गृह प्रवेश

सरकारी लाभ से वंचित
बताया गया है कि इसके लिए दो साल पूर्व गोखुला निवासी सुशीला देवी, हरदी टेढ़ा निवासी महमूद बैठा, लालू बैठा हसमुहीन बैठा, रहीम बैठा और मालदा निवासी रीना देवी ने नरकटियागंज अंचल अधिकारी को आवेदन देकर गुहार लगाई थी कि वे भूमिहीन हैं. जिस भूमि पर रहते हैं, उसका कागजात नहीं होने से उन्हें सरकारी लाभ से वंचित होना पड़ रहा है. उन्हें काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है और सरकार से मिलने वाले लाभ से वंचित रह जाते हैं.

भूमिहीनों को बंदोबस्ती का पर्चा
यह मामला लोक शिकायत निवारण कार्यालय पहुंचा. जिसकी सुनवाई करते हुए उसका निदान कर दिया गया है. लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बालेश्वर प्रसाद ने सभी दस भूमिहीनों को बंदोबस्ती का पर्चा दिया है.

ये भी पढ़ें:बेतिया: भूमिहीन परिवारों को अंचल प्रशासन ने दिया बासीगत का पर्चा

बता दें कि इन दस परिवारों को सरकारी लाभ नहीं मिलने से त्रस्त होकर लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पास परिवाद दायर किया था. दो वर्ष बाद इन गरीब परिवार को बंदोबस्ती का पर्चा मिलने से लाभुकों में खुशी है

ABOUT THE AUTHOR

...view details