बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बगहा में मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए 1700 एकड़ भूमि का चयन, SDM ने निरीक्षण कर दिए कई निर्देश

बगहा में मेगा टेक्सटाइल हब बनाने की तैयारी (Mega Textile Hub in Bagaha) जोरों पर है. इसके लिए प्रशासन ने 1700 एकड़ जमीन चिन्हित किया है, जिसका वरीय अधिकारियों ने सोमवार को निरीक्षण किया. माना जा रहा है कि इस टेक्सटाइल पार्क के शुरू होने से बड़ी संख्या में लोगों को रोजगार मिल सकेगा.

Land selected for Mega Textile Park in Bagaha
Land selected for Mega Textile Park in Bagaha

By

Published : Apr 11, 2022, 7:40 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिम चंपारण में चनपटिया स्टार्टअप जोन की सफलता के बाद जिलाधिकारी ने बगहा में मेगा टेक्सटाइल पार्क (Mega Textile Park In Bagaha) स्थापित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. उनके दिशा निर्देश के बाद बिहार-यूपी सीमा पर 1700 एकड़ जमीन चिन्हित (Land Selected 1700 Acres For Mega Textile Park) किया गया है और लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराने की पहल शुरू की जा रही है. डीएम ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ स्थल का मुआयना दो मर्तबा किया है.

यह भी पढ़ें -'पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र को सौंपा गया प्रस्ताव, पश्चिम चंपारण में 1719 एकड़ भूमि चिह्नित'

एसडीएम ने किया निरीक्षण: डीएम कुंदन कुमार के दिशा निर्देश पर इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा ने भी काम के क्रियान्वयन में तेजी लाई है. इसी के मद्देनजर उन्होंने डीसीएलआर और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ सोमवार को फिर से स्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि इस चिन्हित स्थलों पर बरसात के मौसम में भारी जलजमाव हो जाता है. इसी जलजमाव का निदान निकालने के लिए एसडीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर ही मीटिंग की और कई दिशा निर्देश भी दिए.

यह भी पढ़ें -बिहार में जल्द ही टेक्सटाइल पॉलिसी को लाया जाएगा- शाहनवाज हुसैन

जल्द होगी मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना: एसडीएम ने बताया कि स्थानीय लोगों को रोजगारोन्मुखी बनाने के लिए यह एक ऐतिहासिक शुरुआत होगी. यही वजह है कि जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए आगे की दिशा में कार्य किया जा रहा है, ताकि जल्द से जल्द मेगा टेक्सटाइल पार्क की स्थापना हो सके. बता दें कि बगहा एक प्रखंड के दियारा और गंडक पार के दो प्रखंडों मधुबनी और पिपरासी अंतर्गत भूमि को इस योजना के लिए चयन किया गया है.

यह भी पढ़ें -'पुराने नहीं, नए चश्मे से देखें, बिहार में उद्योग के लिए है अपार संभावनाएं'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details