पश्चिम चंपारण (बगहा):बिहार के पश्चिम चंपारण में चनपटिया स्टार्टअप जोन की सफलता के बाद जिलाधिकारी ने बगहा में मेगा टेक्सटाइल पार्क (Mega Textile Park In Bagaha) स्थापित करने की दिशा में कदम आगे बढ़ाया है. उनके दिशा निर्देश के बाद बिहार-यूपी सीमा पर 1700 एकड़ जमीन चिन्हित (Land Selected 1700 Acres For Mega Textile Park) किया गया है और लोगों को बड़े पैमाने पर रोजगार मुहैया कराने की पहल शुरू की जा रही है. डीएम ने स्थानीय पदाधिकारियों के साथ स्थल का मुआयना दो मर्तबा किया है.
यह भी पढ़ें -'पीएम मित्र मेगा टेक्सटाइल पार्क के लिए केंद्र को सौंपा गया प्रस्ताव, पश्चिम चंपारण में 1719 एकड़ भूमि चिह्नित'
एसडीएम ने किया निरीक्षण: डीएम कुंदन कुमार के दिशा निर्देश पर इस योजना को धरातल पर उतारने के लिए बगहा एसडीएम दीपक मिश्रा ने भी काम के क्रियान्वयन में तेजी लाई है. इसी के मद्देनजर उन्होंने डीसीएलआर और जल संसाधन विभाग के अभियंताओं के साथ सोमवार को फिर से स्थल का निरीक्षण किया. बताया जा रहा है कि इस चिन्हित स्थलों पर बरसात के मौसम में भारी जलजमाव हो जाता है. इसी जलजमाव का निदान निकालने के लिए एसडीएम ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ स्थल पर ही मीटिंग की और कई दिशा निर्देश भी दिए.