बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कबाड़ दुकान में आग लगने से लाखों का नुकसान - fire break in narkatiyaganj

नरकटियागंज नगर के कृषि बाजार रोड में स्थित कबाड़ दुकान में आग लग गई. आग की लपटों ने देखते-देखते अचानक इतनी तेज हो गईं कि आस-पास के लोगों में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा कि इस अगलगी की घटना में लाखों रुपये का समान जलकर राख हो गया.

बतिया
कबार दुकान में लगी आग

By

Published : Nov 17, 2020, 3:46 PM IST

पश्चिम चंपारण (बेतिया): जिले के नरकटियागंज नगर के कृषि बाजार रोड में स्थित कबाड़ व्यवसायी के दुकान में अचानक आग लग गई. आग कि लपटें मिनटों में इतनी तेज हो गई कि दुकान में रखा सारा सामान धू-धू कर जल उठा. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

वहीं, इतनी तेज लपटों को देखकर दुकान के पास रहने वाले लोग सकते में आ गए. कबाड़ व्यावसायी नरेश राम ने बताया कि इस अगलगी में उसका करीब 5-6 लाख का नुकसान हुआ है.

आग लगने से लाखों की क्षति

इस मामले में वार्ड पार्षद सर्वेश कुमार ने बताया कि आग लगने के बाद अग्निशमन कर्मी को सूचना दी गई. अग्निशमन कर्मी और मोहल्लेवासियों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. साथ ही नगर परिषद द्वारा जेसीबी लगवाकर सफाई कारवाई जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details