बेतिया: नरकटियागंज मुख्यपथ पर छावनी के मेहंदियाबारी के पास बस और स्कूटी की टक्कर में शिक्षिका की मौत हो गई. मृतका की समस्तीपुर निवासी रूभा कुमारी के रूप में हुई है. वह बेतिया के राज इंटर कॉलेज में राजनीतिक विज्ञान की शिक्षिका थी.
अनियंत्रित बस ने स्कूटी को मारी टक्कर, शिक्षिका की मौके पर मौत - betia road accident
महिला कुमारबाग डायट में प्रशिक्षण कर ड्यूटी से बेतिया लौट रही थी. इसी दौरान मेहंदियाबारी में के पास बेतिया से नरकटियागंज की ओर जा रही बस ने ठोकर मार दी. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि शिक्षिका स्कूटी सहित करीब 200 मीटर घसीटती चली गई.
दरअसल महिला कुमारबाग डायट में प्रशिक्षण कर ड्यूटी से बेतिया लौट रही थी. इसी दौरान मेहंदियाबारी में के पास बेतिया से नरकटियागंज की ओर जा रही बस ने ठोकर मार दी. बस की रफ्तार इतनी तेज थी कि शिक्षिका स्कूटी सहित करीब 200 मीटर घसीटती चली गई. वहीं, घटना के बाद बस चालक बस लेकर भागने लगा, लेकिन गुस्साए लोगों ने बस पर पत्थर फेंकना शुरू कर दिया. जिसमें एक यात्री घायल भी हो गया है. हालांकि, बस चालक गाड़ी छोड़ फरार है.
जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मृतका के परिजनों को भी सूचित कर दिया गया है. वहीं, पुलिस बस चालक की खोजबीव कर रही है.