बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं गरीब, नहीं की गई प्रशासन की तरफ से कोई व्यवस्था - bettiah

सर्द हवा और कोहरे की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है. बेतिया शहर में प्रशासन की तरफ से अभी तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिससे गरीब, मजदूर ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं.

west champaran
ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं गरीब

By

Published : Dec 25, 2019, 5:06 PM IST

पश्चिम चंपारणः जिले में ठंड लगातार बढ़ती जा रही है. लेकिन, बेतिया शहर में प्रशासन की तरफ से अभी तक कोई व्यवस्था नहीं की गई है. जिला प्रशासन ने सभी संबंधित अधिकारियों को 5 दिन पहले निर्देश दे दिए थे. इसके बावजूद शहर में किसी भी चौक-चौराहे और सार्वजनिक स्थल पर अब तक अलाव जलाने की कोई व्यवस्था नहीं की गई है.

कूड़ा जलाकर चला रहे काम
सर्द हवा और कोहरे की वजह से ठंड अचानक बढ़ गई है. जिससे मजदूर और रिक्शा चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. आलम यह है कि वे किसी तरह कूड़ा और लकड़ी इकट्ठा कर खुद को ठंड से बचा रहे हैं.

ठंड में ठिठुरने को मजबूर हैं गरीब

नहीं की गई है कोई व्यवस्था
स्थानीय रिक्शा चालकों ने बताया कि वे लोग ठंड की मार झेल रहे हैं. जिला प्रशासन की तरफ से हर साल अलाव और कंबल की व्यवस्था की जाती थी. लेकिन इस साल कोई व्यवस्था नहीं की गई है. उन्होंने बताया कि उनके पास लकड़ी खरीदकर जलाने के पैसे नहीं हैं. जिससे कड़ाके की ठंड में ठिठुरने के लिए वे मजबूर हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details