बगहा:बिहार के पश्चिम चंपारण के बगहा (Crime In Bagaha) में एक युवक का शव सड़क के किनारे पड़ा हुआ (Youth Dead Body Found In Bagaha) मिला है. युवक का शव बगहा भैरोगंज मुख्य सड़क पर बर्मा जी ईंट उद्योग के पास से बरामद किया गया. स्थानीय लोगों ने शव को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी. घटना की सूचना मिलने के बाद बगहा पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया. मृत व्यक्ति की पहचान हरनाटांड़ पंचायत के वार्ड-4 निवासी दिनेश साह के रूप में हुई है. जो पिछले कई वर्षों से वर्मा जी ईंट-भट्टा पर मजदूरी करता था.
ये भी पढ़ें-जहानाबाद में खेत में मिला मजदूर का शव, हत्या की आशंका
युवक का शव बरामद :मृतक की पत्नी निशा देवी ने बताया कि गुरुवार यानी 22 दिसबंर की सुबह पुलिस से पति की मौत की सूचना मिली. जिसके बाद पूरा परिवार रोते-बिलखते बगहा अनुमंडली अस्पताल पहुंचा. मृतक की पत्नी का कहना है कि दो माह पूर्व वह काम से लौटकर घर आए थे. सोमवार को पुनः अपने काम पर वापस लौट गये थे. बुधवार की देर शाम दोनों की बात भी हुई थी. अब गुरुवार यानी 22 दिसंबर की सुबह उनकी मौत की सूचना मिली. जिससे पूरा परिवार पूरी तरह से विचलित हो उठा है. क्योंकि मृतक के उपर बेटा-बेटी सहित एक सौतेले भाई के पालन-पोषण की जिम्मेदारी थी. यही वजह है की मृतक ईंट-भट्टा उद्योग में काम कर परिवार का पालन-पोषण करता था.
'प्रथम दृष्टया गला दबाकर हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले में यूडी कांड दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.'- अनिल कुमार सिन्हा, नगर थानाध्यक्ष