बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: श्रम संसाधन विभाग ने लगाया रोजगार मेला, 249 युवक-युवतियों को मिली नौकरी - Labor Resources Department

श्रम संसाधन विभाग की ओर से रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस दौरान 250 युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया. वहीं, कई निजी क्षेत्रों की कंपनियों ने भी आवेदकों को रोजगार दिया.

fair
fair

By

Published : Jan 11, 2020, 9:34 PM IST

बेतिया: जिले में सरकार के श्रम संसाधन विभाग की ओर से दो दिवसीय नियोजन सह रोजगार मेला का आयोजन किया गया. इस रोजगार मेला के माध्यम से लगभग 249 बेरोजगार युवक-युवतियों को रोजगार दिया गया. इस मेले का उद्घाटन भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जयसवाल और डीएम निलेश रामचंद्र देवरे ने संयुक्त रूप से किया. मेले में निजी क्षेत्र की कंपनी के साथ कई सरकारी विभागों ने भी स्टॉल लगाए.

भारी संख्या में मौैजूद रहे युवा

आवेदकों को दिया गया रोजगार
विभिन्न विभागों के लगाए गए स्टॉल से आवेदकों को संबंधित जानकारी मुहैया कराई गई. वहीं, निजी क्षेत्रों की कंपनियों ने भी आवेदकों को रोजगार दिया. इस मेले में 18 निजी क्षेत्रों की कंपनी के नियोजक ने भी मेले में भाग लिया. मेले में कुल 1211 आवेदन प्राप्त हुआ. इस मेला को लेकर युवक युवतियों में उत्साह देखने को मिला.

रोजगार मेला का आयोजन

'मोबाइल का इस्तेमाल नहीं करते है युवा'
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आज के दौर में मोबाइल का चलन है, लेकिन आजकल मोबाइल का इस्तेमाल युवक युवतियां सही काम के लिए कम और फिल्म देखने में ज्यादा करते है. उन्होंने कहा कि मोबाइल के जरिए अच्छी काम की जानकारी जुटाई जा सकती है, जो युवक-युवतियों के कैरियर के लिए फायदेमंद हो सकता है. लेकिन कम ही ऐसे छात्र हैं जो इसका सही इस्तेमाल करते है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details