बेतिया: दिल्ली में मजदूरी कर रहे मझौलिया प्रखंड के परसा गांव निवासी वकील महतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है. मजदूर वकील महतो दिल्ली में ऑटो चलाता था. दिल्ली के अजमेरी गेट पर कुछ असामाजिक तत्वों ने पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी.
बेतिया: दिल्ली में मजदूर की हुई पीट-पीटकर हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल - Labor beaten
दिल्ली के अजमेरी गेट के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने मजदूर वकील महतो की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मृतक मझौलिया प्रखंड के परसा गांव निवासी था.
![बेतिया: दिल्ली में मजदूर की हुई पीट-पीटकर हत्या, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल Bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-03:06:12:1602754572-151020-bh-bet-murder-majahwaliya-photo-7204108-15102020133122-1510f-1602748882-502.jpg)
घर में अकेला कमाने वाला था वकील महतो
मृतक वकील महतो का शव जैसे ही दिल्ली से मझौलिया प्रखंड के परसा गांव पहुंचा, पूरे गांव में मातम का माहौल बन गया. घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. बता दें कि मृतक वकील महतो के चार बच्चे हैं. वह घर में अकेला कमाने वाला था. लेकिन मौत हो जाने से परिवार पूरी तरह से बिखर चुका है.
मजदूर की पीट-पीटकर हत्या
परिजनों का कहना है कि वकील महतो बेहद ही शांत स्वभाव का था. वह दिल्ली में रहकर ऑटो चलाता था और उसी से परिवार का खर्चा चलता था. उसे दिल्ली के अजमेरी गेट के पास कुछ असामाजिक तत्वों ने पीट-पीटकर हत्या कर दी.