बिहार

bihar

ETV Bharat / state

कट्टा के साथ कोढ़ा गैंग का शातिर गिरफ्तार, लूट की कई घटनाओं को दे चुका है अंजाम - शिवम कुमार गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर डिग्गी तोड़कर पैसा उड़ाने वाले कोढ़ा गैंग के अपराधी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार अपराधी के पास से देसी कट्टा सहित अन्य सामग्री बरामद हुई है.

गिरफ्तार आरोपी
गिरफ्तार आरोपी

By

Published : Apr 22, 2021, 7:08 PM IST

बेतिया: एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा के निर्देश पर पुलिस टीम ने छापेमारी कर लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले कोढ़ा गैंग के एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार बदमाश के पास से पुलिस ने लोडेड देसी कट्टा बरामद किया है. पुलिस के अनुसार पूछताछ में बदमाश ने लूट की कई घटनाओं में अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

आरोपी गिरफ्तार
बेतिया की पुलिस ने कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र जुराबगंज के निवासी बदमाश शिवम कुमार को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी नगर के प्रिया रोड स्थित एक्सिस बैंक के समीप से की गयी है. गिरफ्तार आरोपी के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, 315 बोर के कारतूस, बाइक की डिग्गीा तोड़ने वाली चाभी, शरीर में खुजली उत्पन्न करने वाली 40 पुड़िया केवाच बरामद की है.

ये भी पढ़ें- कोरोना टीका का प्रमाणपत्र देने पर ही फ्रंटलाइन वर्कर को मिलेगा वेतन

बता दें कि शहर में डिग्गी तोड़ रुपये गायब करने की कई घटनाएं सामने आयी थी. जिस पर एसपी ने मामले के उद्भेदन के लिए सदर एसडीपीओ मुकुल परिमल पांडेय के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी थी. टीम ने सुप्रिया रोड में छापेमारी कर शिवम कुमार को गिरफ्तार किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details