बगहा: बिहार के बगहा में युवक का अपहरण कर 5 लाख रुपये की फिरौती मांगी गई है. जिसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. दरअसल, युवक एटीएम से पैसा निकालने गया था. तभी युवक का अपहरण कर लिया गया. अपहरण की बात उस समय सामने आई जब अपहृत युवक के मोबाइल से पांच लाख रुपये की फिरौती का मैसेज उसके भाई के फोन पर आया. फिरौती के लिए मैसेज आने के बाद अपहृत की मां ने इसकी सूचना धनहा थाना पुलिस को दी है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: बगहा में शादी की नीयत से नाबालिग लड़की का अपहरण, आरोपी और उसकी मां फरार
बगहा में फिरौती के लिए युवक का अपहरण: घटना के संबंध में बताया जाता हे कि धनहा थाना क्षेत्र के तमकुहवा बजकरैया गांव के अपहृत संदीप खटीक की माता इसरावती देवी ने थाना में दिए गए आवेदन में कहा कि उसका 18 वर्षीय पुत्र संदीप कुमार सोमवार की सुबह 10 बजे अपने घर से इलाज कराने व एटीएम से पैसा निकालने के लिए यूपी के पडरौना गया था, लेकिन जब शाम तक वापस घर नहीं लौटा तो घर वाले चिंतित हो गये.
भाई के मोबाइल पर आया फिरौती का मैसेज:संदीप खटीक की मां ने उसे फोन की, लेकिन उसका मोबाइल बंद था. हैरत की बात यह कि कुछ देर बाद संदीप के ही नंबर से उसके भाई के मोबाइल पर मैसेज आया. जिस मैसेज में लिखा था कि 5 लाख रुपए फिरौती संदीप के खाते में ही भेजने की मांग की. जिसके बाद संदीप की माता व घर वाले चिंतित हो गए. लिहाजा थाना पहुंचकर पुलिस को लिखित आवेदन दिया.