बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bagaha Crime News: नाबालिग लड़की का अपहरण, 5 लोगोंं पर परिजनों ने मामला कराया दर्ज - ईटीवी भारत न्यूज

बगहा में एक लड़की के अपहरण की घटना सामने (Bagaha Crime News) आई है. वाल्मीकि नगर थाना में एक माइनर बच्ची को अपहरण कर छुपा देने का मामला दर्ज हुआ है. पीड़ित परिवार ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

लड़की के अपहरण के मामले में 5 लोगों पर मामला दर्ज
लड़की के अपहरण के मामले में 5 लोगों पर मामला दर्ज

By

Published : Feb 3, 2023, 8:59 PM IST

बगहा:बिहार केबगहा में नाबालिग लड़की का अपहरण (Kidnapping Of Minor Girl In Bagaha) कर लिया गया. इंडो नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकीनगर थाने में बच्ची के अपहरण के आरोप में परिजनों ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया है. हालांकि पुलिस इसको प्रेम प्रसंग के मामले से भी जोड़कर तहकीकात कर रही है. बताया जाता है कि नाबालिग स्कूल पढ़ने गई थी और शाम तक घर नहीं लौटी. पीड़ित पिता ने पुलिस से कानूनी कार्रवाई करते हुए न्याय की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें-वैशाली से अगवा कर दिल्ली में किया नाबालिग से गैंगरेप, 4 महीने तक करता रहा यौन शोषण

नाबालिग लड़की का अपहरण :मिली जानकारी के अनुसारनाबालिग लड़की राजकीय बाल विद्या केंद्र मध्य विद्यालय में सातवीं की छात्रा है. पीड़ित के पिता ने वाल्मीकि नगर थाने में आवेदन देकर अपनी 14 वर्षीय नाबालिग पुत्री के गायब होने के मामले में 5 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराया है. उसने अपने दिए आवेदन में जिक्र किया है कि 2 फरवरी को उसकी 14 वर्षीय बेटी स्कूल के लिए निकली और घर वापस नहीं आई.

'जब वो विद्यालय से शाम तक घर वापस नहीं आई तो हमलोगों ने काफी खोजबीन की. जिस क्रम में पता चला की गोल चौक निवासी सूरज कुमार, सुनैना देवी उर्फ ननकी देवी, किरण देवी, प्रकाश चौधरी और राजकुमार राम सभी के द्वारा उसकी पुत्री का अपहरण कर छुपा दिया गया है.'- पीड़ित के पिता

'आवेदन के आलोक में थाना कांड संख्या 12/ 23 दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है. यह मामला प्रेम प्रसंग से भी जुड़े होने की आशंका जताई जा रही है. लिहाजा सभी बिंदुओं पर जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी.'- शशि शेखर चौहान, थानाध्यक्ष

ABOUT THE AUTHOR

...view details