बेतिया:पश्चिम चंपारण जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के महुअवा विशुनपुरवा गांव से फिरौती के लिए अपहृत संतोष साह नाटकीय ढंग से शिकारपुर थाना पहुंच गया. अपहृत युवक के अचानक थाना पहुंचने से तरह-तरह की अटकलें लगने लगीं. गुरुवार को जहां अपहृत संतोष साह के घर जाकर लोगों ने परिजनों को ढांढस बंधाया और पुलिस प्रशासन से मामले में कार्रवाई की मांग की. वहीं, संतोष से पुलिस थाने में पूछताछ कर रही थी.
चीनी मिल में काम करता है संतोष
बुधवार अहले सुबह चीनी मिल में कार्यरत संतोष साह को घर लौटते समय अगवा कर लिया गया था. अपहरणकर्ताओं ने उसके मोबाइल से घरवालों को फोन किया और ढाई लाख रुपए की फिरौती की मांग की.
सूचना मिलने पर शिकारपुर पुलिस जांच कर रही थी. पुलिस गुप्त तरीके से जांच में जुटी हुई थी तभी गुरुवार को युवक थाना पहुंच गया. इस घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है. लोगों का कहना है कि युवक जब पत्नी के साथ झगड़ा कर घर से भाग गया था तो उसके परिजनों ने पुलिस को अपहरण की बात क्यों बताई? फिरौती के रूप में ढाई लाख रुपए मांगे जाने की जानकारी क्यों दी?