बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सिकटा से हारे नीतीश के मंत्री खुर्शिद आलम, सीपीआई (एमएल) के वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने मारी बाजी - बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम

पश्चिम चंपारण,बेतिया के 9 विधानसभा सीटों में 8 सीटों पर एनडीए ने जीत दर्ज की है. तो वहीं जिले की हॉट सीट सिकटा विधानसभा सीट से सीपीआई (एमएल) के प्रत्याशी वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने जीत दर्ज की है. नीतीश के खास मंत्री यहां से हार गये हैं.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

By

Published : Nov 11, 2020, 2:55 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): सिकटा विधानसभा सीट से सीपीआई (एमएल) के वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता जीत गये हैं. उन्होने जेडीयू के मंत्री खुर्शिद आलम को करारी शिकस्त दी है.

खुर्शिद आलम को करारी शिकस्त
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के चहेते और सूबे के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम सिकटा से एनडीए के उम्मीदवार थे. लेकिन इनको इस सीट से हार का मुंह देखना पड़ा है. वहीं जिले में पहली बार सीपीआई (एमएल) ने जीत दर्ज की है. साथ ही निर्दलीय प्रत्याशी दिलीप वर्मा को 2455 वोटों से भी वीरेंद्र ने पछाड़ा है.

सिकटा सीट से cpi ml के वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता हुये विजयी

'यह जीत जनता की जीत है. क्षेत्र में बाढ़, सुखाड़ पर काम किया जाएगा.आजीवन सिकटा विधानसभा की जनता का ऋणी रहूंगा. और सबसे पहले सिकटा विधानसभा क्षेत्र को बाढ़ मुक्त करवाना और सड़क का निर्माण करवाना प्राथमिकता होगी'.-वीरेंद्र प्रसाद गुप्ता, नवनिर्वाचित विधायक, सीपीआई (एमएल)

ABOUT THE AUTHOR

...view details