बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनेगा कर्पूरी विचार मंच - सामुहिक विवाह का आयोजन

स्वर्गीय जननायक कर्पूरी की जयंती मनाने को लेकर वाल्मीकिनगर सांसद के आवास पर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि इस साल जननायक कर्पूरी की जयंती नरकटियागंज में आयोजित की जाएगी.

west champaran
हिंदू-मुस्लिम एकता की मिसाल बनेगा कर्पूरी विचार मंच

By

Published : Jan 8, 2021, 9:07 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): नरकटियागंज में जननायक कर्पूरी विचार मंच के द्वारा सामूहिक विवाह का आयोजन किया जाएगा. यह सामुहिक विवाह समारोह समाजिक सौहार्द की मिसाल बनेगा. इस दौरान हिंदू और मुस्लिम दोनों ही धर्मों के विवाह और निकाह की रस्में एक ही पंडाल के नीचे सम्पन्न होगी.

नरकटियागंज में आयोजित होगी स्वर्गीय कर्पूरी की जयंती
स्वर्गीय जननायक कर्पूरी की जयंती मनाने को लेकर वाल्मीकिनगर सांसद के आवास पर शुक्रवार को एक बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में वाल्मीकिनगर लोकसभा के युवा सांसद सुनील कुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जयंती मनाया जाएगी, लेकिन इस साल से जयंती नरकटियागंज में आयोजित की जाएगी.

गरीब मुस्लिम और हिन्दू कन्याओं कराई जाएगी शादी
सांसद ने कहा कि गरीबों की सेवा सर्वोपरि है और स्वर्गीय कर्पूरी जी कि जयंती के उपलक्ष्य में गरीब मुस्लिम और हिन्दू कन्याओं की शादी कराई जाएगी और उसी दिन चुनाव के समय समर्पण की भावना से कार्य करने वाले एनडीए के सभी कार्यकर्ताओं को भी सम्मानित किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details