बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया में श्रम विभाग के द्वारा लगाया गया नियोजन मेला, 2000 बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार

बिहार सरकार के श्रम संसाधन विभाग (Labor Resource Department Government of Bihar) की ओर से रोजगार को लेकर मेले का आयोजन किया गया. मेले का उद्घाटन बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने किया. मेले में बड़ी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियों की भीड़ उमड़ रही है.

बेतिया में श्रम विभाग के द्वारा लगाया गया नियोजन मेला
बेतिया में श्रम विभाग के द्वारा लगाया गया नियोजन मेला

By

Published : Nov 15, 2022, 4:03 PM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया जिले मेंश्रम संसाधन विभाग की ओर से नियोजन मेले का आयोजन (Job Fair Organized By Labor Department In Bettiah) किया गया. जिसमे 30 मल्टीनेशनल कम्पनियो ने भाग लिया. दो हजार रोजगार देने का लक्ष्य रखा गया है. बेतिया के आईटीआई मैदान में जिला स्तरीय नियोजन सह व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला का आयोजन हुआ. बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने मेला का उद्घाटन किया.

ये भी पढ़ें: बिहार में रोजगार के लिए भटक रहे युवा, लेकिन Dial 112 के लिए सेना के ड्राइवरों की ली जाएगी सेवा

नियोजन मेले में 30 मल्टीनेशनल कम्पनियों ने लिया भाग:इस नियोजन मेले में युवक और युवतियों कि भारी भीड़ देखने को मिली है. युवतियों के साथ साथ महिलाओ ने भी रोजगार के लिए फार्म भरे है. युवक युवतियाँ रोजगार के फार्म भरने में काफी उत्साहित दिख रहें है. मैट्रिक, आईटीआई से लेकर स्नातक तक के युवाओं को अवसर मिला है. आठ हजार से लेकर 25 हजार तक कि आकर्षक सैलरी पर युवक युवतियों ने जमकर फार्म भरा है. मेला में अलग अलग कम्पनियों के 30 स्टाल लगाए गए है.

डीएम कुंदन कुमार ने किया मेले का उद्घाटन:बेतिया डीएम कुंदन कुमार (Bettiah DM Kundan Kumar inaugurated Job fair) ने नियोजन मेले का दीप प्रज्वलित कर इसका शुभारम्भ किया. उन्होंने बताया कि 30 कम्पनीयों का स्टाल लगा है. जिला जॉब सीकर और जॉब क्रिएटर दोनों बनाये जा रहें है. मुख्यमंत्री उधमी योजना से स्वरोजगार मिल रहा है. उधमी खुद का अपना उधम लगा रहें है और आज तीस कम्पनी जिला में जॉब दे रही है. जिले में ऐसा रोजगार का मेला आगे भी लगाया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग रोजगार से जुड़ सकें.

"इस नियोजन मेले में युवक और युवतियों में खासा उत्साह देखा गया. सभी जॉब के लिए फार्म भरे युवतियाँ काफ़ी उत्साहित थी. आज जिला में लगभग दो हजार युवक युवतियों को रोजगार मिलेगा. इस मेला से जिला में युवक यवतियों में काफ़ी उत्साह है. उनका कहना है कि सरकार की ऐसी अच्छी योजना है. सरकार की इस पहल से जो युवक युक्तियां बेरोजगार है उनको रोजगार मिलेगा."- कुंदन कुमार, डीएम, बेतिया

ये भी पढ़ें: बिहार के प्रत्येक जिले में लगेगा रोजगार मेला, योग्यता के अनुसार युवाओं को मिलेगी नौकरी


ABOUT THE AUTHOR

...view details