बगहा:एकवृद्ध महिला से पैसा छीनकर भाग रहे युवक को पुलिस नेगिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. महिला स्टेट बैंक से 11,500 रुपये निकाल कर जा रही थी. इसी दौरान महिला को बहला फुसलाकर आरोपी युवक एकांत में ले गया और पैसा लेकर भागने लगा.
वृद्ध महिला ने तत्काल बैंक में मौजूद पुलिसकर्मियों से अपनी आपबीती सुनाई. पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से रुपये भी बरामद कर लिये.
ये भी पढ़ें-बेतिया: भाभी हत्याकांड में हथियार के साथ देवर गिरफ्तार
पैसा गिनने का बनाया था बहाना
दरअसल बगहा के गोड़िया पट्टी की रहने वाली जलेबी देवी मुसमात महिला हैं. अपनी जीविका चलाने के लिए खोमचे में फल और सब्जी बेचती हैं. वह जैसे ही पैसा निकालकर बैंक से बाहर आई, बगहा के मस्तान टोला निवासी इश्तियाक अहमद नामक युवक उसके पीछे पड़ गया. बहला फुसलाकर पैसा गिनने की बात कहकर एकांत में ले गया और फिर पैसे छीनकर भागने लगा.
पुलिस ने दिखाई तत्परता
बता दें कि जैसे ही युवक ने पैसा छीनकर भागना शुरू किया, महिला चिल्लाते हुए बैंक में मौजूद पुलिस कर्मियों के पास गई और अपनी आपबीती सुनाई. लिहाजा बैंक में मौजूद पुलिस कर्मी सुरेश यादव और मो. सलाउद्दीन ने तत्परता दिखाते हुए दौड़ाकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि, उसका साथी अरमान भागने में कामयाब रहा.