बेतिया: बिहार के जिला बेतिया में आजादी के अमृत महोत्सव(Azadi Ka Amrit Mahotsav in Bettiah) के मौके पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर हर घर तिरंगा अभियान में पूरा देश बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहा है. इस अभियान को सफल बनाने में पश्चिम चंपारण जिले की जीविका दीदी भी अपना पूरा सहयोग दे रही हैं. इस अभियान में तिरंगा की आपूर्ति के लिए पश्चिम चंपारण जिले में कई सेंटर बनाए गए हैं. जहां जीविका दीदियों के द्वारा तिरंगा बनाया जा रहा है.
हर घर तिरंगा अभियान: आजादी की 75वीं सालगिरह पर हर घर तिरंगा अभियान के तहत पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. पीएम मोदी की इस अपील के बाद से देश भर में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. आजादी के अमृत महोत्सव की तैयारी और हर घर तिरंगा फहराने के लिए पश्चिमी चंपारण जिले में मझौलिया, चनपटिया, गौनाहा, रामनगर, नौतन, बगहा समेत कई प्रखंडों में जीविका दीदियों के द्वारा झंडा बनाने का काम जोरों शोर से जारी है. जीविका दीदी बड़े पैमाने पर झंडा बनाने का काम कर रही हैं.
'हर घर तिरंगा' अभियान में जीविका दीदी ले रही हैं बढ़ चढ़कर हिस्सा
आजादी की 75वीं सालगिरह पर पीएम मोदी ने सभी देशवासियों से 13 से 15 अगस्त तक अपने अपने घरों में तिरंगा फहराने की अपील की है. इस अभियान में तिरंगा (Har Ghar Tiranga Campaign in Bettiah) की आपूर्ति के लिए पश्चिम चंपारण जिले में कई सेंटर बनाए गए हैं. जहां जीविका दीदियों के द्वारा तिरंगा बनाया जा रहा है.
तिरंगा अभियान के तहत झंडा बना रहीं जीविका दीदिया: मझौलिया प्रखंड के महनागनी में तिरंगा अभियान के तहत झंडा बना रहीं जीविका दीदियों ने बताया कि 'प्रधानमंत्री के द्वारा 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर झंडा लगाने का आह्वान किया गया है. उन्हीं के आह्वान पर हम जीविका दीदी झंडा तैयार कर रहे हैं. लगभग 2000 से 3000 झंडा हमें तैयार करना है. ताकि समय से यह झंडा लोगों के बीच पहुंचे और सभी लोग अपने अपने घरों पर 13 से 15 अगस्त तक झंडा लगा सकें. उन्होंने कहा की हमें खुशी हो रही है के हम इस आजादी के अमृत महोत्सव का एक हिस्सा हैं और इसमें हमारी सहभागिता है. देश की आजादी के 75 साल पूरे होने वाले हैं. इसी के उपलक्ष में पूरे देश में हर घर पर तिरंगा लगाना है.
इसे पढ़े: '25 वर्षों में भारत की प्रगति को गति देने में एनर्जी और पॉवर सेक्टर की बड़ी भूमिका' - PM मोदी
आजादी की 75वीं सालगिरह: आपको बताते चलें कि इस साल हमारा देश आजादी की 75वीं सालगिरह मनाने जा रहा है. 15 अगस्त 2022 को हमारे देश को आजाद हुए 75 साल हो जाएंगे. देश की आजादी की 75वीं सालगिरह को खास बनाने के लिए भारत सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मनाने जा रही है और हर घर तिरंगा अभियान भी इसी महोत्सव का एक हिस्सा है. हर घर तिरंगा को लेकर पूरे देश में उत्साह है. सरकार ने 13 अगस्त से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराने का लक्ष्य रखा है. जिसको लेकर लोगों में भी खासा उत्साह है और लोग काफी खुश नजर आ रहे.