बेतिया: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिले की सभी 'जीविका' दीदी भी अहम योगदान दे रही हैं. इनके द्वारा बड़ी संख्या हैंड मेड मास्क जरूरतमंदों तक आसानी से पहुंच रहा है. मास्क को सस्ती दरों पर स्वास्थ्य विभाग, प्रशासनिक कार्यालय और जनप्रतिनिधियों के माध्यम से आमजनों को मात्र 10-12 रुपया में उपलब्ध कराया जा रहा है.
बेतिया: जीविका दीदियों ने छेड़ा कोरोना के खिलाफ जंग, शुरू किया मास्क निर्माण का कार्य - जिला स्वास्थ्य समिति
कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए लोग लॉक डाउन के दौरान घरों में कैद हैं. वहीं, जीविका दीदियों की तरफ से हैंड मेड मास्क सस्ते दरों पर लोगों तक पहुंचाई जा रही है. जिलाधिकारी के निर्देश पर अब तक 12 हजार मास्क का निर्माण किया जा चुका है.
लोगों के बीच जीविका दीदियों द्वारा हैंड मेड निर्मित मास्क काफी लोकप्रिय हो रहा है. जिलाधिकारी ने क्वारनटाईन सेन्टर, आइसोलेशन सेंटर, अस्पताल, मेडिकल कॉलेज और आम लोगों के लिए मास्क बनाने का निर्देश दिया है. जिसके बाद जीविका दीदियों की तरफ से बनाई गई 10 हजार मास्क जिला स्वास्थ्य समिति, बेतिया को दी गई. जबकि 2 हजार मास्कों की आपूर्ति प्रशासनिक विभागों और पंचायतों के जनप्रतिनिधियों को किया गया है.
12 हजार मास्क का हो चुका है निर्माण
वर्तमान में नौ प्रखंडों बेतिया सदर, मझौलिया,नौतन, चनपटिया, बगहा-1,बगहा-2,गौनाहा, बैरिया, लौरिया के संकुल संघों की तरफ से रोजाना लगभग 4 हजार मास्क का उत्पादन किया जा रहा है. जिला परियोजना प्रबंधक अविनाश कुमार ने बताया गया कि अब तक कुल 12 हजार मास्क का निर्माण किया गया है.