बिहार

bihar

ETV Bharat / state

वाल्मीकिनगर विधानसभा में JDU कार्यकर्ताओं का सम्मेलन, चुनाव की तैयारियों पर हुई चर्चा - निर्दलीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक हलचल तेज हो गई हैं. वहीं, कई पार्टियां चुनाव में जनता को लुभाने के लिए नई योजनाएं ला रही हैं. तो कहीं बैठक के माध्यम से जनता के बीच जगह बनाने की तैयारी चल रही है.

JDU worker conference
जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन

By

Published : Aug 29, 2020, 2:01 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने की संभावना जतायी जा रही है. चुनाव को लेकर सभी पार्टियों ने तैयारियां तेज कर दी हैं. इसी क्रम में वाल्मीकिनगर विधानसभा के जेडीयू कार्यकर्ताओं की जवाहर प्रसाद हाईस्कूल के सभागार में बैठक हुई. बैठक में विधानसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा की गई.

नवनिर्वाचित विधान पार्षद का सम्मान
बैठक में कार्यकर्ताओं से कहा गया कि वह सरकार के जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाये और इस बार भी एनडीए की सरकार बनाएं. कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान नवनिर्वाचित विधान पार्षद भीष्म साहनी को अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया. इस दौरान लोगों ने कहा कि पिछड़े वर्ग को मुख्यमंत्री ने यह पद देकर सम्मान बढ़ाया है. विधान पार्षद ने नीतीश की उपलब्धियों को बारी-बारी से गिनाया.

निर्दलीय विधायक हुए सम्मिलित
वाल्मीकिनगर विधानसभा के निर्दलीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह जेडीयू के कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने नीतीश सरकार में अपनी भागीदारी व्यक्त की. विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार के कल्याणकारी कार्य के चलते वे बहुत प्रभावित हुए हैं. इसलिए इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए हैं. इस दौरान उन्होंने लोगों से एक बार फिर से एनडीए की सरकार बनाने की अपील की. साथ ही विधानसभा क्षेत्र के जेडीयू कार्यकर्ताओं ने विधायक को वाल्मीकिनगर से जेडीयू से प्रत्याशी बनाने की मांग की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details