बिहार

bihar

ETV Bharat / state

निर्दल विधायक को टिकट देने की घोषणा करते हुए जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह का वीडियो वायरल - jdu spokesperson sanjay singh viral video

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह वायरल वीडियो में धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को इस बार के विधानसभा का टिकट दिया जाएगा कहते दिख रहे हैं.

जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह

By

Published : Nov 12, 2019, 2:01 PM IST

पश्चिम चंपारण: जेडीयू प्रवक्ता संजय सिंह का एक वीडियो इनदिनों तेजी से वायरल हो रहा है. यह बगहा के वाल्मीकिनगर के स्थानीय विधायक धीरेंद्र प्रताप सिंह के आवास पर आयोजित एक कार्यक्रम का है. जहां जेडीयू प्रवक्ता कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए स्थानीय निर्दलीय विधायक को टिकट देने की घोषणा कर रहे हैं.

'रिंकू सिंह को ही दिया जाएगा विधानसभा का टिकट'
वीडियो में जेडीयू प्रवक्ता ने कहा कि इस बार के विधानसभा का टिकट भाई धीरेन्द्र प्रताप सिंह उर्फ रिंकू सिंह को ही दिया जाएगा. इसके साथ ही वो कार्यकर्ताओं को आश्वासन देते दिख रहे हैं कि इस बार कोई गड़बड़ी नहीं होगी.

VIRAL VIDEO

टिकट के दावेदारों में चर्चाओं का बाजार गर्म
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दो दिवसीय दौरे के अगले दिन प्रवक्ता संजय सिंह यहां पहुंचे थे. वह 19 नवंबर को पटना में आयोजित महाराणा प्रताप सिंह की पुण्यतिथि में शामिल होने के लिए कार्यकर्ताओं को प्रेरित करने पहुंचे थे. उनके इस वायरल वीडियो से स्थानीय नेताओं और टिकट के दावेदारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है.

स्थानीय विधायक धीरेन्द्र प्रताप सिंह

निर्दलीय चुनाव लड़कर भारी बहुमत से हासिल की जीत
बता दें कि धीरेंद्र प्रताप सिंह ने पहली बार बसपा से भाग्य आजमाया था जिसमें उनको सफलता नही मिली थी. उसके बाद उन्होंने भाजपा का दामन थाम लिया था. लेकिन भाजपा से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव लड़कर उन्होंने भारी बहुमत से जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details