बेतिया: एक तरफ देश को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लोगों से 2 गज की दूरी और सोशल डिस्टेंसिंग के पालन की अपील कर रहे हैं, वहीं दूसरी तरफ जनप्रतिनिधि की मौजूदगी में सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जी उड़ रही है. न तो कार्यकर्ता दो गज की दूरी का ख्याल रखते हैं और न ही मास्क पहनना जरूरी समझते हैं.
भीष्म साहनी, एमएलसी, जेडीयू दरअसल मौका था जेडीयू के नवनिर्वाचित विधान पार्षद भीष्म साहनी के स्वागत समारोह का. जहां सोशल डिस्टेंसिंग की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई. जेडीयू कार्यकर्ताओं के चेहरे पर मास्क भी नहीं था और कार्यकर्ता एक-दूसरे के ऊपर चढ़कर अपने नेता को माला पहनाने की होड़ में लगे हुए थे.
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई धज्जियां 'जमीनी कार्यकर्ता को बनाया एमएलसी'
जेडीयू से एमएलसी बनने के बाद भीष्म साहनी पहली बार बेतिया पहुंचे. जहां जेडीयू कार्यकर्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया. शहर में कार्यकर्ताओं ने जूलूस निकाला. इस दौरान भीष्म साहनी ने बताया कि सीएम ने जमीनी कार्यकर्ता को एमएलसी बनाया है. जिसके लिए हम उनको धन्यवाद दे रहे हैं. वहीं, उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही बनेंगे. उसके लिए हम कार्यकर्ता के साथ गांव-गांव जाएंगे.
नियम और कानून की उड़ी धज्जियां
जेडीयू कार्यकर्ताओं ने सम्मान समारोह में मास्क नहीं लगाया था. सोशल डिस्टेंसिंग की भी धज्जियां उड़ाते दिखे. यह सब कुछ उस समय हो रहा था, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के नाम संबोधन कर रहे थे. लेकिन सत्तारूढ़ पार्टी जेडीयू के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क नहीं लगाकर कोरोना जैसी महामारी के नियम और कानून की धज्जियां उड़ाई है.