बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बीच रैली से जाने लगे लोग तो बोले नीतीश के मंत्री- आप हमारे लिए कुछ घंटे भी नहीं रुक सकते - भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी

घोड़पकड़ील में जेडीयू की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में जेडीयू नेताओं ने जनता को सम्मानित किया. साथ सीएम की ओर से चलाए जा रहे विकास कार्यों पर जनता से चर्चा की.

bettiah
bettiah

By

Published : Feb 21, 2020, 10:53 AM IST

Updated : Feb 21, 2020, 11:07 AM IST

बेतिया: जिले में जेडीयू की ओर से विधानसभा सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस समारोह का आयोजन भारत-नेपाल सीमा पर स्थित घोड़पकड़ी में हुआ. कार्यक्रम में मौजूद नेताओं ने जनता को सम्मानित किया. वहीं, इस कार्यक्रम में भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम और जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी सहित पार्टी के कई कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री खुर्शीद आलम

जनता से की विकास कार्यों पर चर्चा
इस मौके बिहार सरकार के मंत्री खुर्शीद आलम ने नीतीश कुमार के किए गए कार्यों पर जनता के बीच चर्चा की. सड़क, बिजली के साथ सरकार की अन्य योजनाओं की जानकारी दी और 6 महीने बाद चुनाव में जदयू को जिताने की अपील की. मंत्री खुर्शीद आलम ने कहा कि यह पहली बार हो रहा है जब जनता को नेता सम्मानित कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन आज से पहले कभी नहीं हुआ.

2020 विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुटी JDU

जेडीयू को वोट देने की अपील
बता दें कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं. चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां ने तैयारी शुरू कर दी. इसी को लेकर जेडीयू के नेता भी जगह-जगह रैली और सभा आयोजित कर लोगों से वोट देने की अपील कर रहे हैं.

Last Updated : Feb 21, 2020, 11:07 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details