बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कोरोना के कारण सादगी से मनाया जा रहा जन्माष्टमी का पर्व - COVID-19

इस बार देशभर में जन्माष्टमी 11 और 12 अगस्त को दो दिन मनाई जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते नरकटियागंज के कई मंदिरों जैसे राम-जानकी मंदिर, बिड़ला मंदिर जैसे अन्य मंदिरों में इस बार रौनक कम ही देखने को मिल रही है.

West Champaran
कोरोना के कारण सादगी से मनाया जा रहा जन्माष्टमी का पर्व

By

Published : Aug 11, 2020, 10:42 PM IST

Updated : Aug 11, 2020, 10:59 PM IST

पश्चिम चंपारण(बेतिया): इस बार देशभर में जन्माष्टमी 11 और 12 दो दिन मनाई जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस बार रौनक कम ही देखने को मिल रही है. कई जगहों पर भक्त मंदिरों के बाहर से ही पूजा करते नजर आ रहे है. वहीं, बेतिया के नरकटियागंज में भी कोरोना महामारी को देखते हुए जन्माष्टमी सादगी से मनायी गई है.

कोरोना के कारण सादगी से मनाया जा रहा जन्माष्टमी का पर्व

बता दें कि इस बार देशभर में जन्माष्टमी 11 और 12 दो दिन मनाई जा रही है, लेकिन कोरोना वायरस के चलते नरकटियागंज के कई मंदिरों जैसे राम-जानकी मंदिर, बिड़ला मंदिर जैसे अन्य मंदिरों में इस बार रौनक कम ही देखने को मिल रही है. वहीं, राम-जानकी मंदिर में भक्त हाथों को सेनेटाइज और शारीरिक दूरी का ख्याल रखते हुए भगवान कृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मना रहे है, तो वहीं, शिकारपुर पुलिस भी लगातार मंदिरों के साथ अन्य जगहों पर पेट्रोलिंग कर सख्ती से निपट रही है और लोगों को भीड़ न लगाने का अनुरोध कर रही है.

कोरोना ने डाला जन्माष्टमी के पर्व में खलल

मंदिर के पुजारी सत्यनारायण शुक्ला ने कहा की इस बार कोरोना महामारी ने भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर खलल डाल दिया है, लेकिन भक्त को कोरोना महामारी को लेकर आवश्यक निर्देश दिए गए है और दूर से ही पूजा अर्चना की बात कही गई है, जिसका सभी अच्छे से पालन भी कर रहें है.

Last Updated : Aug 11, 2020, 10:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details