बगहा:बिहार के बगहा स्थित पुलिस लाइन में तैनात जमादार उपेंद्र पासवान (59) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. वे सांस लेने में असहज महसूस कर रहे थे. ऐसे में आनन-फानन में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. डॉक्टरों के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई (Jamadar Died Due To Heart Attack) है. मौत की खबर लगते ही पुलिसकर्मियों में शोक की लहर दौड़ गई.
यह भी पढ़ें:ऑन ड्यूटी रेल हवलदार की मौत, 6 माह पहले ही ज्वाइन की थी नौकरी
अचानक तबीयत बिगड़ी: पुलिस मेन्स एसोसिएशन के मंत्री बंटी कुमार ने बताया कि जमादार उपेंद्र पासवान (Jamadar Upendra Paswan) की अचानक तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद उन्हें इलाज के बगहा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनका ट्रीटमेंट शुरू कर दिया था, लेकिन कुछ देर बाद उनकी सांसे थम गई. इधर, घटना की सूचना पुलिस विभाग के तरफ से परिजनों को दी गई. मृतक जमादार सहरसा जिला के सलखुआ थाना क्षेत्र के घोड़दौड़ गांव के निवासी हैं. वे बगहा पुलिस लाइन में पिछले तीन साल से जमादार पद पर तैनात थे.