बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: जागो हिंदुस्तान पार्टी 100 सीटों पर लड़ेगी चुनाव, जीत का किया दावा

बेतिया में जागो हिंदुस्तान पार्टी 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस चुनाव में हमारा मुख्य मुद्दा होगा कि बिहार के लोग दूसरे प्रदेश में ना जाएं.

bettiah
जागो हिंदुस्तान पार्टी

By

Published : Sep 15, 2020, 7:25 PM IST

बेतिया:बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर नई-नई राजनीतिक पार्टियां तैयार हो रही है. इसी क्रम में चुनाव प्रचार को लेकर लोगों को बीच जागो हिंदुस्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बेतिया पहुंचे. मीडिया को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में जागो हिंदुस्तान पार्टी लगभग 100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी और अपना जीत दर्ज करेगी.

क्या कहते हैं राष्ट्रीय अध्यक्ष
जागो हिंदुस्तान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष विद्यासागर ने कहा कि चुनाव को लेकर मैं पश्चिमी चंपारण जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में घूम रहा हूं और लोगों से मिल रहा हूं. उन्होंने कहा कि इस चुनाव में हमारा मुख्य मुद्दा होगा कि बिहार के लोग दूसरे प्रदेश में ना जाएं. उन्हें अपने ही प्रदेश में रोजगार, शिक्षा मिले और स्वास्थ सुविधा मिले. ताकि उन्हें दूसरे प्रदेशों में ना जाना पड़े,

देखें रिपोर्ट.

जीत का किया दावा
बता दें बिहार विधानसभा चुनाव कुछ महीनों में होने वाला है. ऐसे में कई नई-नई राजनीतिक पार्टियां चुनाव मैदान में उभर कर सामने आ रही है और अपनी जीत का दावा भी कर रही है. इसी क्रम में पश्चिमी चंपारण जिले में जागो हिंदुस्तान पार्टी भी पहुंची है और अपने पार्टी के चुनावी मुद्दे को लेकर लोगों के बीच जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details