बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Jackal bite people :'नरकटियागंज में पागल सियार का आतंक, कईयों को काटा'.. ग्रामीणों ने लगाई सुरक्षा की गुहार - ETV Bharat News

बिहार के बेतिया में सियारों का आतंक है. इससे ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है. जिले के नरकटियागंज में आबादी वाले इलाके में कई सियार घुस गए हैं और लोगों को काटकर घायल कर दे रहे हैं. खासकर शाम के समय सियार गांव में ज्यादा आतंक मचा रहे हैं.पढे़ं पूरी खबर..

प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Oct 14, 2023, 5:53 PM IST

बेतिया में सियार का आतंक

बेतिया : बेतिया के नरकटियागंज में इन दिनों सियार का आतंक फैला हुआ है. सूरज ढलने की बात तो दूर, दिन के उजाले में भी लोगों का घर से बाहर निकलना मुहाल हो गया है. दरअसल, नरकटियागंज के वार्ड चार के आसपास सियारों का एक झुंड पहुंचा हुआ है और मौका देखते लोगों के घरों में घुस जाता है या फिर अकेला पाकर हमला कर देता है. लोगों ने बताया कि इसमें से एक पागल सियार है जो लोगों को काट रहा है.

ये भी पढ़ें : गोपालगंज में सियार ने दो दर्जन लोगों को किया जख्मी, गुस्साये ग्रामीणों ने..

सियार के आतंक से ग्रामी परेशान : ग्रामीणों ने सियार से सुरक्षा के लिए प्रशासन से गुहार लगाई है. पिछले तीन दिन से सियार गांव आ रहा है. करीब आठ से नौ ग्रामीणों को सियार काट चुका है. सियार के आतंक से गांव में भय और दहशत का माहौल है. इंदु देवी, अशफाक, राजेंद्र राम, कृष्णमोहन दास को कल सियार ने काटा है. इसके अलावा भी कई लोग हैं जिनपर सियार ने हमला किया है. सियार ने गांव के आसपास खेतों और झाड़ियों में अपना ठिकाना बना रखा है.

सियार के डर से गांव में जमा लोग

प्रशासन से लगाई सुरक्षा की गुहार : वार्ड पार्षद सोनू दास का कहना है कि "गांव में पागल सियार का आतंक है. कईयों को काटने से लोग दहशत में है. सियार के काटे लोग अस्पताल जा रहे हैं तो इंजेक्शन नहीं मिल रहा है. लोग अपने बच्चों को घरों में रख रहें है". वहीं सियार के काटे पीड़ित बता रहें है कि सियार की वजह से रात की नींद हराम हो गई है. एक साथ कई सियार गांव में घुस जा रहें है. उसमे एक पागल है जो काट ले रहा है. ग्रामीणों ने प्रशासन से गुहार लगाई है कि सियार को पकड़ प्रशासन जंगल में छोड़ दे.

"अस्पताल में एंटी रेबीज का इंजेक्शन पर्याप्त मात्रा में है. आज एक मरीज को जिसे सियार काटा था उसे इंजेक्शन दिया गया है".-डॉ प्रदीप शरण, चिकित्सक

ABOUT THE AUTHOR

...view details