बगहा में छात्राओं का प्रदर्शन बगहा: बिहार के बगहा में इंटर की छात्राओं ने प्रदर्शनकिया है. दरअसल स्कूल में साइंस और आर्ट्स का शिक्षक नहीं होने से छात्राएं नाराज हैं. अपनी मांगों को लेकर छात्राओं ने नेशनल हाइवे को जाम कर दिया और एक स्वर में शिक्षक और बेहतर शिक्षा की मांग की है. हालांकि पुलिस ने घंटों समझा-बुझाकर सड़क जाम को हटवाया.
ये भी पढ़ें: Bagaha News: मास्टर साहब को तो गजब का शौक है.. नशा चढ़ते ही लिपस्टिक, काजल, बिंदी लगवाने लगते हैं
इंटर की छात्राओं ने काटा बवाल:बगहा में छात्राओं ने शिक्षक नहीं होने के मुद्दे पर आक्रोश जताते हुए प्रदर्शन किया और एनएच 727 को घंटों जाम रखा. छात्राओं का आरोप है कि साइंस और अन्य महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक विद्यालय में नहीं हैं, जिस वजह से बढ़ाई बाधित हो रही है.
"साइंस का टीचर नहीं है. हमलोग रोज आते है और बैठे रहते हैं. जिस वजह से 4-5 घंटे बर्बाद हो जाते हैं. इसकी भरपाई कौन करेगा. सरकार ने 75 पर्सेंट अटेंडेंस अनिवार्य कर दिया है. ऐसे में हमलोगों को हर हाल में टीचर चाहिए. साथ ही प्राइवेट स्कूल की तर्ज पर अच्छी पढ़ाई की व्यवस्था की जाए"- पलक सिंह, छात्रा, 10+2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय, बगहा
साइंस टीचर की मांग को लेकर प्रदर्शन:बगहा के 10+2 प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय में इंटर के छात्राओं ने साइंस और आर्ट्स विषयों के शिक्षकों की मांग को लेकर छात्राओं ने सड़क जाम किया और जमकर प्रदर्शन किया. बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने छात्राओं को समझा-बुझाकर सड़क जाम हटवाया. इससे पहले जाम के कारण घंटों गाड़ियों की रफ्तार थमी रही और सड़क पर वाहनों की लंबी कतार लग गई.
छात्राओं को रिजल्ट प्रभावित होने का डर:छात्राओं का कहना है कि शिक्षा विभाग ने 75 प्रतिशत उपस्थिति दर्ज कराने का फरमान जारी कर दिया है और पढ़ाने के लिए शिक्षक नहीं हैं. लिहाजा विद्यार्थी क्लास में बैठकर टाइम पास करते हैं और मोबाइल चलाते हैं. इनका यह भी कहना था कि उन्हें शिक्षक चाहिए ताकि बेहतर शिक्षा मिल सके. पढ़ाई नहीं होने से उनका रिजल्ट भी प्रभावित हो सकता है.