बेतिया: बिहार बोर्ड के इंटर आर्ट्स की परीक्षा में पश्चिम चंपारण जिले के योगापट्टी की साक्षी कुमारी स्टेट टॉपर बनी है. साक्षी को 474 नंबर मिले हैं. साक्षी मूल रूप से योगापट्टी प्रखंड के हथिया मच्छरगांवा गांव की रहने वाली है. उसके पिता एक व्यवसायी और माता गृहिणी हैं.
इंटर आर्ट्स टॉपर साक्षी ने मैट्रिक तक आदर्श उच्च विद्यालय मच्छरगांवा से शिक्षा ली है. उसके बाद बेतिया के महंत रामरूप गोस्वामी कॉलेज में इंटर आर्टस की पढ़ाई की. साक्षी प्रतिदिन अपने गांव से 15 किलोमीटर साइकिल से कॉलेज में पढ़ने के लिए जाती थी.
शुरू से रही है अव्वल
गांव में साक्षी को ट्यूशन पढ़ाने वाले शिक्षक अवधेश प्रसाद ने बताया कि साक्षी शुरू से ही काफी मेधावी छात्रा रही है. मैट्रिक की परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुई थी, 414 अंक लाकर प्रखंड टॉपर बनी थी. अब इंटर में साक्षी को 500 में कुल 474 नंबर मिले हैं. साक्षी ने आर्टस में भी कठिन माने जाने वाले अर्थशास्त्र, भूगोल और इतिहास विषयों का चयन किया था. वहीं, साक्षी ने बताया कि इन कठिन विषयों के साथ भी प्रदेश में टॉपर बनना बहुत अच्छा लग रहा है.
'आईएएस बनने का है सपना'
साक्षी ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और शिक्षकों को दिया. वो भविष्य में आईएएस बनकर देश की सेवा करना चाहती है. उसके माता पिता भी अपनी बेटी के इस सफलता पर गर्व महसूस कर रहे हैं.