बेतिया (वाल्मीकिनगर): भारत नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर थाना परिसर में बुधवार को अनुमंडल अपराध गोष्ठी आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता एसडीपीओ कैलाश प्रसाद ने की. गोष्ठी में मौजूद अनुमंडल क्षेत्र के 11 थानों के थानाध्यक्ष, दो सर्किल इंस्पेक्टर और दो एसएचओ उपस्थित थे. इसके अलावा तीन प्रशिक्षु डीएसपी भी इस गोष्ठी में शामिल रहे.
बीते माह के कांडों की हुई समीक्षा
इस गोष्ठी में बीते माह जितने भी कांड दर्ज किए गए, उन कांडों की समीक्षा के साथ-साथ उनके निष्पादन को लेकर जानकारी ली गई. साथ ही साथ लंबित कांडो की प्रगति रिपोर्ट, विधि व्यवस्था निर्धारण, वारंट, कुर्की आदि मामलों की भी जानकारी ली गई. साथ ही भूमि विवाद से संबंधित मामलों के अलावा अन्य संबंधित कार्यों के बाबत जानकारी साझा की गई. इस बाबत अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कैलाश प्रसाद ने बताया कि पुलिस द्वारा किए गए कार्यों का लेखा-जोखा लिया जा रहा है. मामलों में कितना निष्पादन किया गया है और कितने मामले लंबित है, उसके कारणों पर भी विचार किया जा रहा है.
बेतिया: अनुमंडल अपराध गोष्ठी आयोजित कर थानाध्यक्षों को दिया गया निर्देश
भारत नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर थाना परिसर में बुधवार को अनुमंडल अपराध गोष्ठी आयोजित की गई.
ये भी पढ़ें:-पहले सोशल मीडिया और अब धरना-प्रदर्शन, सरकार चाहती क्या है?
अपराध नियंत्रण को लेकर दिए गए कई निर्देश
वहीं अपराधियों के इतिहास के साथ, गुंडा पंजी में वैसे अपराधियों का नाम दर्ज करने को लेकर भी निर्देश दिया गया. साथ ही कम्युनिटींग पुलिसींग के तहत पुलिस प्रशासन से संबंधित कई बिंदुओं पर विभिन्न थानाध्यक्षों से रिपोर्ट प्राप्त की जा रही है. भूमि विवाद के निपटारे के तहत कितने मामलों का निष्पादन किया गया कितने प्रगति पर है आदि बिंदुओं पर गहन चर्चा की गई. इस अवसर पर प्रशिक्षु डीएसपी अनिल कुमार, रोशन कुमार गुप्ता, राहुल सिंह, वाल्मीकि नगर थाना प्रभारी अर्जुन कुमार,सर्किल इंस्पेक्टर बगहा अनिल कुमार, बगहा थाना अध्यक्ष आनंद कुमार, धनहा थाना अध्यक्ष शंभू शरण गुप्ता समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे.