बिहार

bihar

ETV Bharat / state

ETV Bharat की खबर का असर: डीएम ने दिया स्टेशन चौक से बानुछापर जाने वाली सड़क की मरम्मत का निर्देश - Bettiah

ईटीवी भारत (ETV Bharat) की खबर पर संज्ञान में लेते हुए बेतिया के डीएम कुंदन कुमार ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और अधिकारियों के साथ बैठक की. उन्होंने स्टेशन चौक से बानुछापर तक जाने वाली सड़क की मरम्मत का निर्देश दिया.

बेतिया
बेतिया

By

Published : Jun 25, 2021, 9:06 AM IST

बेतिया:बिहार के बेतिया (Bettiah) के डीएम कुंदन कुमार (DM Kundan Kumar) ने रेलवे के सीनियर सेक्शन इंजीनियर और अधिकारियों के साथ बैठक कर रेलवे स्टेशन चौक से बानुछापर तक जाने वाली लगभग 150 मीटर लंबी सड़क की मरम्मत कराने का दिया है.

ये भी पढ़ें:बांका: एक वर्ष भी नहीं टिक पायी 49 लाख की लागत से बनी सड़क, पहली बारिश में ही टूट कर बिखरी

सड़क पर जमा रहता था पानी
बेतिया स्टेशन चौक से बानुछापर जाने वाली सड़क पर बारिश के मौसम के दौरान 3 से 4 फीट तक पानी भरा रहता था. इस सड़क से आवागमन करने वाले लोगों को काफी परेशानी होती है. सड़क पर इतना पानी भर जाता था कि लोगों को गड्ढे का पता नहीं चलता है. जिसके कारण आए दिन वहां दुर्घटनाएं होती रहती हैं. ईटीवी भारत ने 22 जून को इस खबर को प्रमुखता से दिखाया था.

इसके बाद बेतिया डीएम कुंदन कुमार ने इस खबर को संज्ञान में लेते सड़क की मरम्मत कराने के साथ ही उस मार्ग में नालों की समुचित सफाई करने और तुरंत जल निकासी की व्यवस्था करने की भी बात कही है.

देखें वीडियो

स्थानीय लोगों ने पहले भी की थी शिकायत
बता दें कि बानुछापर के दर्जनों लोगों ने बेतिया डीएम से पहले भी इस रास्ते से जल निकासी और क्षतिग्रस्त सड़क की मरम्मत का अनुरोध किया था. डीएम ने कहा कि बेतिया स्टेशन चौक से बानुछापर जाने वाली सड़क रेलवे के क्षेत्राधिकार में आती है. जिला प्रशासन द्वारा इस सड़क की मरम्मत कराने में पहले तकनीकी समस्या हो रही थी.

ये भी पढ़ें:अनुराग ठाकुर से मिले नितिन नवीन, सड़क परियोजना के लिए 2800 करोड़ निर्गत करने की अपील की

ABOUT THE AUTHOR

...view details