बगहा:बिहार के बगहा में रात में प्रेमिका के घर पहुंचे दारोगा (Inspector Reached Girlfriend House at Night in Bagaha) को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.धनहा थाना में कार्यरत एसआई कंचन सिंह रात को 12 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे थे. लोगों को भनक लग गई और उन्हें रंगे हाथों पकड़ कर ग्रामीणों ने खूब खरी खोटी सुनाई. ग्रामीणों का आरोप है कि एसआई आये दिन देर रात अपने महिला मित्र से मिलने पहुंच जाता है. हालांकि पकड़े गए एसआई अपनी सफाई देने लगे और खुद को महिला थाना में कार्यरत बताकर वहां से निकल लिए.
ये भी पढ़ें-पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा- आज से तुम्हारा प्रेमी ही तुम्हारा पिया, अपनी नई दुनिया बसा लो
प्रेमिका के घर रात में मिलने पहुंचे दारोगा:मिली जानकारी के अनुसार, बगहा थाना के मलपुरवा में 29 मार्च को एक एसआई को लोगों ने महिला के घर में पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसआई को जमकर डांट लगाई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें गुमराह करने के लिए उक्त दारोगा ने महिला थाना में कार्यरत होने और महिला के एक केस के मामले में मिलने की बात कही है. जबकि सच्चाई यह है कि अभी वे धनहा थाना में एसआई के पद पर तैनात हैं.
शराब के नशे में चूर थे दारोगा:प्रेमिका से रात में मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव (SP Kiran Kumar Gorakh Jadhav) ने बताया कि एसडीपीओ कैलाश प्रसाद को इस मामले की जांच सौंपी गई है. महिला की सास बच्ची देवी ने बताया कि मेरे पुत्र वधू के पास एसआई पहले से आता-जाता रहता है. जब भी हम लोग मना करते थे. गाली-गलौज करता था और अपना पुलिसिया रौब दिखाता था. महिला के सास ने बताया कि इस घटना से आहत हो, दो साल पहले मेरा बेटा घर छोड़कर कहीं चला गया.