बिहार

bihar

ETV Bharat / state

आधी रात शराब के नशे में प्रेमिका के घर पहुंच गए दारोगा जी.. लोगों ने रंगे हाथ पकड़ा, फिर देखिए क्या हुआ - बगहा न्यूज

बगहा में प्रेमिका के घर रात में मिलने पहुंचे दारोगा का वीडियो वायरल हो रहा है. धनहा थाना के दारोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल (Drunker Police Officer Video Viral) हो रहा है. इस वीडियो में प्रेमिका के घर पहुंचे, दारोगा जी से ग्रामीण बकझक करते नजर आ रहे हैं और दारोगा जी शराब के नशे में मौन साधे हुए हैं. आगे पढ़ें पूरी खबर..

रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे दारोगा
रात में प्रेमिका से मिलने पहुंचे दारोगा

By

Published : Apr 1, 2022, 7:05 PM IST

बगहा:बिहार के बगहा में रात में प्रेमिका के घर पहुंचे दारोगा (Inspector Reached Girlfriend House at Night in Bagaha) को ग्रामीणों ने रंगे हाथ पकड़ लिया.धनहा थाना में कार्यरत एसआई कंचन सिंह रात को 12 बजे अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंचे थे. लोगों को भनक लग गई और उन्हें रंगे हाथों पकड़ कर ग्रामीणों ने खूब खरी खोटी सुनाई. ग्रामीणों का आरोप है कि एसआई आये दिन देर रात अपने महिला मित्र से मिलने पहुंच जाता है. हालांकि पकड़े गए एसआई अपनी सफाई देने लगे और खुद को महिला थाना में कार्यरत बताकर वहां से निकल लिए.

ये भी पढ़ें-पति ने कराई पत्नी की प्रेमी से शादी, कहा- आज से तुम्हारा प्रेमी ही तुम्हारा पिया, अपनी नई दुनिया बसा लो

प्रेमिका के घर रात में मिलने पहुंचे दारोगा:मिली जानकारी के अनुसार, बगहा थाना के मलपुरवा में 29 मार्च को एक एसआई को लोगों ने महिला के घर में पकड़ लिया. जिसके बाद ग्रामीणों ने एसआई को जमकर डांट लगाई. ग्रामीणों का कहना है कि उन्हें गुमराह करने के लिए उक्त दारोगा ने महिला थाना में कार्यरत होने और महिला के एक केस के मामले में मिलने की बात कही है. जबकि सच्चाई यह है कि अभी वे धनहा थाना में एसआई के पद पर तैनात हैं.

शराब के नशे में चूर थे दारोगा:प्रेमिका से रात में मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. एसपी किरण कुमार गोरख जाधव (SP Kiran Kumar Gorakh Jadhav) ने बताया कि एसडीपीओ कैलाश प्रसाद को इस मामले की जांच सौंपी गई है. महिला की सास बच्ची देवी ने बताया कि मेरे पुत्र वधू के पास एसआई पहले से आता-जाता रहता है. जब भी हम लोग मना करते थे. गाली-गलौज करता था और अपना पुलिसिया रौब दिखाता था. महिला के सास ने बताया कि इस घटना से आहत हो, दो साल पहले मेरा बेटा घर छोड़कर कहीं चला गया.

ग्रामीणों ने दारोगा को सुनाई खरी-खोटी:आक्रोशित ग्रामीणों ने बताया कि बीते, 29 तारीख को जब कंचन सिंह महिला के घर में आया तो ग्रामीणों ने पकड़ लिया. ग्रामीणों का मानना है कि इस तरह से आने-जाने से यहां का माहौल बिगड़ रहा था. जिसे देखते हुए स्थानीय लोगों ने पकड़ कर, हिदायत देकर छोड़ दिया. दूसरी तरफ प्रेमिका निर्मला देवी ने बताया कि सब इंस्पेक्टर कंचन सिंह दारू की जांच करने पहुंचे थे. मेरे घर के बाहर दारू की जांच कर रहे थे. तभी अचानक कुछ लोगों को देखकर घर में आकर, घर का दरवाजा बंद कर दिया. अब सवाल उठता है कि देर रात्रि 12 बजे अकेले एसआई शराब की जांच करने महिला के घर कैसे पहुंच गए. एसडीपीओ कैलाश प्रसाद इस मामले की जांच कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें-तेरे बिना जी नहीं पाऊंगी! प्रेमी से नाराज प्रेमिका ने रेलवे फ्लाइओवर से लगाई छलांग

ये भी पढ़ें-शादीशुदा महिला ने प्यार में दिया धोखा! प्रेमी जहर खाकर तड़तपता रहा.. प्रेमिका हुई फरार

नोट:इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details