पश्चिम चंपारणःपूरे देश में कोरोन को लेकर सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. इसी क्रम में बेतिया के इंडो नेपाल बार्डर सिकटा को सील कर दिया गया है. यहां आने जाने वालों की मेडिकल जांच और स्क्रीनिंग की जा रही है. इसके साथ ही जो लोग नेपाल से आ रहे हैं उनका स्क्रीनिंग के साथ नाम और पता नोट किया जा रहा है.
कोरोना इफेक्ट : इंडो- नेपाल बार्डर सिकटा को किया गया सील, मेडिकल जांच के बाद हो रही एंट्री
इंडो नेपाल बॉर्डर सील हो जाने से सिकटा का बाजार काफी प्रभावित हो कहा है. लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है. जिससे स्थानीय व्यवसाइयों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है.
सुरक्षा के विशेष इंतजाम
इंडो नेपाल बॉर्डर सील हो जाने से सिकटा का बाजार काफी प्रभावित हो कहा है. लोगों की आवाजाही काफी कम हो गई है. जिससे स्थानीय व्यवसायियों के व्यवसाय पर काफी असर पड़ा है. बॉर्डर पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं.
प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध
बता दें की बॉर्डर पर सिर्फ नेपाल और भारत के लोग आ जा रहे हैं. चीन और दक्षिण अफ्रीका समेत पांच देश जो कोरोनाग्रस्त हैं उनके नागरिकों के प्रवेश पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है. एसएसबी चेक पोस्ट पर सभी आने जाने वालों को मेडिकल टीम स्क्रीनिंग के साथ जागरूक भी कर रही है.