बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: संगठन की मजबूती को लेकर भारतीय थारू कल्याण महासंघ ने की बैठक - बेतिया

थारू संघ के अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि आज हमलोगों की थारू कला की संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर है. हम अपनी संस्कृति को छोड़ कर दूसरी संस्कृति अपना रहे है, जो अपनी संस्कृति के लिए घातक हो रही है.

Indian Tharu Welfare Federation
Indian Tharu Welfare Federation

By

Published : Sep 16, 2020, 11:00 PM IST

बेतिया(वाल्मीकिनगर):जिले में बुधवार कोहरनाटांड़ थारू संघ भवन में थारु आदिवासी छात्र संघ ने बैठक आयोजन किया. सभा की अध्यक्षता पंकज कुमार व संचालन धर्मजीत महतो ने किया. इस बैठक में विशेष रूप से संगठन की मजबूती पर चर्चा की गई.

थारू संस्कृति के संरक्षण के लिए कमेटी का हुआ गठन
वहीं इस बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि संगठन को मजबूत बनाने के लिए हर पहलू पर विचार करना चाहिए. अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि आज हमलोगों की थारू कला की संस्कृति विलुप्त होने के कगार पर है. हम अपनी संस्कृति को छोड़ कर दूसरी संस्कृति अपना रहे है, जो अपनी संस्कृति के लिए घातक हो रही है.

इस लिए सभी सदस्य अपनी संस्कृति को बचाने के लिए आवश्यक कदम उठाए. इसको लेकर सदस्यों ने थारु कला संस्कृति संरक्षण को बचाने के लिए एक कमिटी गठन किया. समिति में वालकिसुन महतो, रवि काजी, प्रिंस काजी, शम्भू काजी, दिग्विजय कुमार महतो, खूबलाल महतो 6 सदस्यों का चुनाव किया गया.

‘थारू संस्कृति को बचाने के लिए चलाएंगे अभियान’
थारू संस्कृति को बचाने के लिए गठित टीम के सदस्यों ने कहा कि थारू कला संस्कृति संरक्षण विकास के लिए हर संभव प्रयास करेंगे. साथ ही इसके लिए विशेष अभियान भी चलाया जाएगा. बैठक में हेमंत कुमार, जगनारायण महतो, कुलदीप कुमार, वृजमोहन प्रसाद, जगरनाथ महतो, हरिनारायण काजी, निर्भय कुमार, धर्मराज महतो, आदि लोग उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details