बिहार

bihar

ETV Bharat / state

VIDEO : बैलगाड़ी पर चौकी लगाकर ठाठ से नामांकन करने पहुंचे नेताजी - चनपटिया से निर्दलीय प्रत्याशी

चनपटिया से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना सिंह नामांकन करने पहुंचे. इस दौरान उनका अलग अंदाज देखने को मिला. दरअसल मुन्ना सिंह बैलगाड़ी पर चौकी लगाकर ठाठ से सवार होकर नामांकन करने पहुंचे. निर्वाची पदाधिकारी सह उप विकास आयुक्त के समक्ष उन्होंने नामांकन दाखिल किया.

independent-candidate-on-bullock-cart
independent-candidate-on-bullock-cart

By

Published : Oct 13, 2020, 8:39 PM IST

Updated : Oct 13, 2020, 10:09 PM IST

बेतिया:चुनावी मैदान में प्रत्याशी मतदाताओं का ध्यान आकृष्ट करने की कोशिश कर रहे हैं. चनपटिया से निर्दलीय प्रत्याशी मुन्ना सिंह बैलगाड़ी पर सवार होकर नॉमिनेशन करने पहुंचे. मुन्ना सिंह के साथ उनके समर्थक भी मौजूद रहे. आमतौर पर नेताओं के साथ गाड़ियों का काफिला देखने को मिलता हैै. लेकिन चुनावी समर में हर नेता के हाव-भाव और अंदाज सब बदले हुए हैें. निर्दलीय प्रत्याशी बैलगाड़ी पर सवार नजर आये. और जनता का ध्यान अपनी ओर खींचने का प्रयास किया.

'परंपरागत पहचान है बैलगाड़ी'
इस दौरान मुन्ना सिंह से जब पूछा गया कि वो बैलगाड़ी में क्यों आये हैं. तो उन्होंने कहा कि वो किसान हैं. इसलिए परंपरागत पहचान के साथ नामांकन करने पहुंचे हैं. मुन्ना सिंह ने कहा कि राजनीतिक पार्टियों को साफ और स्वच्छ लोगों को टिकट देना चाहिए.

पेश है रिपोर्ट

बिहार का दंगल
चनपटिया विधानसभा सीट बिहार की महत्वपूर्ण विधानसभा सीट है. जहां 2015 में भारतीय जनता पार्टी ने जीत दर्ज की थी. इस बार चनपटिया विधानसभा सीट के परिणाम किस पार्टी के पक्ष में होंगे. यह जनता को तय करना है. फिलहाल तो नेताओं के द्वारा सारे हथकंडे अपनाए जा रहे.

Last Updated : Oct 13, 2020, 10:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details