बिहार

bihar

ETV Bharat / state

जीत सुनिश्चित होने पर महागठबंधन को ही करेंगे सपोर्ट- कामरान अजीज - बिहार विधानसभा चुनाव 2020

बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान 7 नवंबर को होगा. प्रचार के आखिरी दिन सभी दल प्रत्याशियों के पक्ष में जनता से वोट की अपील कर रहे हैं. पश्चिम चंपारण के बगहा में निर्दलीय प्रत्याशी कामरान अजीज डोर टू डोर जाकर जनता से वोट की अपील कर रहे हैं.

पश्चिम चंपारण
पश्चिम चंपारण

By

Published : Nov 5, 2020, 7:16 PM IST

पश्चिम चंपारण: बगहा विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी और कांग्रेस के बागी निर्दलीय प्रत्याशियों ने चुनावी जंग को रोमांचक बना दिया है. कांग्रेस पार्टी की टिकट से वंचित हुए निर्दलीय प्रत्याशी कामरान अजीज ने अंतिम चरण के चुनाव प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है.

निर्दलीय प्रत्याशी ने प्रचार में झोंकी पूरी ताकत
बगहा से कांग्रेस के बागी उम्मीदवार व निर्दलीय प्रत्याशी कामरान अजीज ने प्रचार प्रसार में अपनी पूरी जोर आजमाइश लगा दी है. दरअसल ये कांग्रेस के पुराने कार्यकर्ता रहे हैं और जब पार्टी ने टिकट से वंचित कर दिया तो चुनाव मैदान में कूद पड़े. वोटरों को अपने पाले में गोलबंद करने के लिए डोर-टू-डोर जाकर प्रचार कर रहे हैं.

'बगहा का विकास प्राथमिकता'
निर्दलीय प्रत्याशी कामरान अजीज का कहना है कि अगर उनकी जीत सुनिश्चित होती है, तो वे महागठबंधन को ही स्पोर्ट करेंगे. बगहा के विकास को प्राथमिकता देते हुए शिक्षा, स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं के क्षेत्र में कार्य करेंगे. बता दें कि बगहा में बीजेपी और कांग्रेस दोनों की बागी उम्मीदवारों ने मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details