बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: कोरोना चेन को तोड़ने के लिए बढ़ाई जांच की संख्या, 8481 लोग निकले संक्रमित

पश्चिमी चंपारण जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जांच की संख्या बढ़ा दी गई है. सिविल सर्जन डॉ.अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि ट्रेन से आए लोगों की विशेष रूप से जांच की जा रही है.

पश्चिमी चंपारण
पश्चिमी चंपारण

By

Published : Apr 22, 2021, 7:40 PM IST

पश्चिमी चंपारण:जिले के बेतिया में अब तक 6 लाख 10 हजार 237 लोगों की कोरोनाकी जांच की गई. जांच के लिए तीन-तीन तकनीक को अपनाया गया है. इसमें सर्वाधिक जांच एंटीजन टेस्ट किट से की गई है, जिसकी संख्या 4 लाख 50 हजार 99 हैं. जबकि सबसे कम जांच ट्रू-नेट से की गई है, इसकी संख्या 8267 बताई गई. जबकि आरटीपीसीआर के तहत 1 लाख 49 हजार 101 लोगों में कोविड की जांच की गई. सभी तरह की गई जांच में 8481 लोग अब तक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं.

ये भी पढ़ें-Bihar Corona Update: MLC संतोष सिंह के बेटे की कोरोना से मौत

''जिले में कोरोना की चेन को तोड़ने के लिए जांच की संख्या काफी बढ़ा दी गई है. इसके लिए जिले में 23 जांच केन्द्र बनाए गए हैं. इसमें सभी पीएचसी सहित बेतिया का राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय भी शामिल हैं''- डॉ.अरुण कुमार सिन्हा, सिविल सर्जन, बेतिया

ये भी पढ़ें-बिहार में रोज हो रहा कोरोना 'विस्फोट', संग्रहालयों को अब कब बंद करेंगे साहब?

डॉ.अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि बाहर से ट्रेन से आए लोगों की भी जांच की जा रही है. विशेष रूप से महाराष्ट्र और दिल्ली से आए लोगों की जांच की जा रही है. इसके लिए बेतिया, बगहा, नरकटियागंज और रामनगर स्टेशनों पर जांच की व्यवस्था की गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details