बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बेतिया: तिरंगा भोजन से सजा बाल विकास परियोजना कार्यालय, 'बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ' का दिखा थीम

बेतिया में सीडीपीओ आशा किरण ने नरकटियागंज बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया. इस दरमियान सीडीपीओ ने छोटे बच्चे को पोषाहार युक्त भोजन देकर कुपोषण को दूर भगाने की पहल की.

bettiah
bettiah

By

Published : Sep 20, 2020, 2:02 PM IST

बेतिया: सीडीपीओ आशा किरण ने नरकटियागंज बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड स्तरीय पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन किया. इस दरमियान बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम बनाते हुए पौष्टिक भोजन से रंगोली बनाकर लोगो में कुपोषण के प्रति जागरुकता फैलाई गई.

बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओं का थीम

पोषण परामर्श केंद्र का उद्घाटन
कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार के तरफ से विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता की जा रही है. परामर्श केंद्र से महिलाएं जानकारी लेकर अपने घर पौष्टिक आहार बनाकर कुपोषण को दूर भगा सकती हैं. मौके पर पर्यवेक्षिका रेखा कुमारी, पूजा कुमारी, रीमा कुमारी, अनुपमा कुमारी, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक राजेंद्र कुमार त्रिपाठी, केयर इंडिया के राहुल कुमार ठाकुर आदि उपस्थित रहे.

देखें पूरी रिपोर्ट

बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम
पर्यवेक्षिका सविता कुमारी ने कहा कि क्षेत्र को कुपोषण मुक्त बनाने के लिए सरकार की ओर से जोर-शोर से तैयारी चल रही है. इसमें सामुदायिक रूप से हम सबकी सहभागिता की जरूरत है. ग्रामीण स्तर पर परामर्श केंद्र से पोषण के प्रति जागरूकता लाने में मदद मिलेगी. माता अपने बच्चों को बेहतर पोषाहार व उनमें कुपोषण की स्थिति के बारे में जानकारी ली सकती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details