बिहार

bihar

ETV Bharat / state

9 जनवरी को बगहा में कस्टम कार्यालय का उद्घाटन, केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी करेंगे शुभारंभ - Bagaha News

बिहार के बगहा में कस्टम कार्यालय का उद्घाटन 9 जनवरी को होगा. केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे. इसकी तैयारी पूरी हो चुकी है. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. पढ़ें पूरी खबर...

कस्टम कार्यालय बगहा
कस्टम कार्यालय बगहा

By

Published : Jan 8, 2023, 6:32 PM IST

राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे

बगहाःबिहार के बगहा में 9 जनवरी को सीमा शुल्क यानी लैंड कस्टम कार्यालय का उद्घाटन (Custom Office in Bagaha) होना है. जिसको लेकर राज्य सभा सांसद सतीशचंद्र दुबे ने उद्घाटन स्थल का जायजा लिया. उन्होंने बताया कि सोमवार की दोपहर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी (Union Minister Pankaj Chowdhary) कस्टम कार्यालय का उद्घाटन करेंगे. बता दें की भारत नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा वाल्मीकिनगर में स्थित कस्टम कार्यालय के शुभारंभ को लेकर लोगों को लंबे समय से इंतजार था.

यह भी पढ़ेंःSamadhan Yatra: लोग बोले- 'हमने तो CM को देखा ही नहीं.. आए और चले गए'.. ऐसे में कैसे होगा समाधान?

12 बजे होगा उद्घाटनः सासंद ने बताया कि 9 जनवरी को कार्यक्रम का उद्घाटन होगा. 12 बजे वित्त राज्य केंद्रीय मंत्री पंकज चौधरी पहुंचेंगे. उद्घाटन समारोह के तैयारियों को लेकर कस्टम विभाग के वरीय अधिकारी भी पहुंच चुके हैं. कार्यक्रम स्थल का चयन गंडक बराज स्थित कंट्रोल रूम के पास किया गया है. राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दुबे (Rajya Sabha MP Satish Chandra Dubey) ने बताया कि वर्षों से कस्टम कार्यालय खोलवाना मेरी प्राथमिकता थी.

5 वर्षों से था प्रयासरतः सतीश चंद्र ने बताया कि जिले में कस्टम कार्यालय खोलने के लिए 5 वर्षों से प्रयासरत था. कस्टम कार्यालय खुल जाने से व्यापारियों के व्यापार में वृद्धि होगी. इससे आयात निर्यात के कार्यों को भी बढ़ावा मिलेगा. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार की पहली प्राथमिकता रही है कि देश में रोजगार को बढ़ावा मिले. कस्टम कार्यालय अगर शुरू हो जाता है तो यहां बेरोजगारों को रोजगार मिलने की संभावना बढ़ जाएगी.

"उद्घाटन को लेकर स्थानीय लोगों में भी काफी खुशी है. लोग उत्साहित हैं. जैसे ही कस्टम कार्यालय शुरू हो जाएगा जो भी कमियां हैं उनको दुरुस्त कर सामानों का आयात निर्यात शुरू कर दिया जाएगा."- सतीश चंद्र दुबे, राज्यसभा सांसद

ABOUT THE AUTHOR

...view details