बिहार

bihar

ETV Bharat / state

दहेज के लिए दानव बने ससुराल वाले, नहीं मिली बाइक तो गला दबाकर मार डाला - दहेज की मांग पूरी नहीं होने पर विवाहिता की हत्या

पश्चिमी चंपारण के साठी थाना क्षेत्र में विवाहिता की गला दबाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. शव को कब्जे में लेकर पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच-पड़ताल में जुट गयी है.

w
w

By

Published : Aug 30, 2021, 10:27 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया): बिहार के पश्चिमी चंपारण के साठी थाना अन्तर्गत नवविवाहिता की गला दबाकर हत्या का मामला प्रकाश में आया है. मृतक के मायके वालों ने ससुराल वालों पर हत्या करने का आरोप लगाया है. पुलिस ने शव को कब्जे में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. मृतक के परिजनों की शिकायत पर ससुर को हिरासत में लेकर घटना के संबंध में पूछताछ कर रही है.

ये भी पढ़ें- नई नवेली दुल्हन पर 'गलत नजर' रखता था ससुर, 'गंदा काम' करने में हुआ नाकाम तो उठाया ये कदम

मृतक की मां मंजू देवी ने बताया कि 5 वर्ष पूर्व बेटी की शादी सतवरिया गांव निवासी तुलसीदास के पुत्र अजय दास हुई थी. शादी के बाद से दामाद अजय दास दहेज में मोटरसाइकिल की मांग कर रहा था. लेकिन विधवा होने से वो दहेज देने में असमर्थ थी. जिस आए दिन उनकी बेटी के साथ मारपीट की जाती थी.

सोमवार को सुबह उनकी बेटी के ससुर तुलसीदास के द्वारा फोन पर सूचना मिली कि उनकी बेटी मर गई है. कारण पूछने पर पता चला कि पेट खराब था. जब हम लोग अपनी बेटी के घर पहुंचे तो घर के सभी लोग घर छोड़कर फरार थे. घर में बेटी का शव पड़ा था और उसके गले पर निशान था. इसकी सूचना उनके देवर शंभू दास ने बेतिया के साठी थाने को दिया गया. सूचना पर साठी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज भेज दिया.

ये भी पढ़ें- भागलपुर में दहेज लोभी पति ने पत्नी और 6 महीने के बच्चे को उतारा मौत के घाट, गला रेतकर की हत्या

इस संबंध में एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि मृत महिला के परिजनों के द्वारा आवेदन दिया गया है. मामले की जांच की जा रही है. जो भी दोषी होगा उस पर कार्रवाई की जाएगी. साठी थाना के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए लड़के के पिता तुलसीदास को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details