बेतिया: बीएसडब्ल्यूसी के तत्वावधान में शिक्षक अभ्यर्थियों ने सरकार के घेरने के लिए गुगल जूम पर मीटिंग की. इस दौरान ट्विटर पर कैंपेन चलाने के निर्णय लिया है. बीएसडब्ल्यूसी ने हैश टैग #बदहाल_माध्यमिक_शिक्षा_बिहार और #BSTET19_RESULT_AND_JOINING ट्रेंड कराने के फैसला लिया है. इसके लिए 10 लाख ट्वीट का लक्ष्य रखा गया है.
ये भी पढ़ेंः शिक्षक नियोजन: सरकार से टूट रहा भरोसा, बार-बार आश्वासन से ऊब चुके हैं अभ्यर्थी
अभ्यर्थियों ने कहा कि सरकार केवल बड़ी-बड़ी घोषणाएं करती है. धरातल पर कुछ भी नहीं कर रही है. जिसका उदाहरण वर्तमान में चल रही शिक्षक बहाली की प्रक्रिया है. सरकार के घोषणा के अनुसार हर पंचायत में एक हाईस्कूल की स्थापना की गई है, लेकिन क्या बच्चे विद्यालय भवन को देखकर पढ़ेंगे. बिहार के लगभग सभी स्कूलों में शिक्षकों की कमी है.